Gold Price Today: सोने-चांदी के कीमतों में आया बदलाव, जानें सर्राफा बाजार में क्या रहा आज का रेट

Gold Price Today 9th Feb 2021: आज देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली। मंगलवार को 10 ग्राम सोने का भाव 455 रुपये की तेजी के साथ 47,967 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी के रेट में 1,094 रुपये की बढ़त दिखी। बुलियन मार्केट में चांदी का रेट 69,518 प्रति किलो रहा। सोमवार को सोने का भाव 47389 रुपये पर खुलकर 47,512 रुपये पर बंद हुआ था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 9 फरवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 9 फरवरी का रेट 8 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47967 47512 455
Gold 995 (23 कैरेट) 47775 47322 453
Gold 916 (22 कैरेट) 43938 43521 417
Gold 750 (18 कैरेट) 35975 35634 341
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28061 27795 266
Silver 999 69518 68424 Rs/Kg 1,094 Rs/Kg

बता दें  बजट से लेकर शुक्रवार तक सोना 2044 रुपये तक सस्ता हो चुका है, जबकि पिछले पांच दिनों में चांदी 2518 रुपये कमजोर हो चुकी है। एक फरवरी को पेश बजट से पहले 29 जनवरी को सोना 49393 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69726 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

कल लगा सोने की गिरावट पर ब्रेक

सोने की कीमतों में लगातार पांच कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट के रुख पर सोमवार को ब्रेक लग गया था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक बहुमूल्य धातु के अंतरराष्ट्रीय कीमत में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत 94 रुपए की तेजी के साथ 46,877 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की भी 340 रुपये के लाभ के साथ 68,391 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,051 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका में रोजगार के निराशाजनक आंकड़े और वहां प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद के बीच सोने की कीमतों में तेजी रही।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *