भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC Bank की नई डिजिटल व्यवसाय बढ़ाने वाली गतिविधियों पर प्रतिबंध हटा दिया है। आरबीआई ने 11 मार्च 2022 को इसके लिए एक लेटर जारी किया था। बैंक ने कहा कि अब वह ज्यादा सर्विसेज शुरू कर पाएगा।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने डिजिटल 2.0 कार्यक्रम के तहत प्राइवेट बैंक HDFC Bank की नई डिजिटल व्यवसाय-उत्पादक गतिविधियों पर प्रतिबंध हटा दिया है। एक एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने कहा, “आरबीआई ने 11 मार्च, 2022 को एक लेटर के जरिए बैंक के डिजिटल 2.0 कार्यक्रम के तहत बिजनेस बढ़ाने वाली गतिविधियों पर प्रतिबंध हटा दिया है। निदेशक बोर्ड के सदस्यों ने आरबीआई के उस पत्र का संज्ञान लिया है।”