ICC ODI रैंकिंग में टॉप 5 में पहुंची मिताली राज, 2019 के बाद हासिल किया ये खास मुकाम,

2017 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली मिताली तीन स्थानों के सुधार के साथ अक्टूबर 2019 के बाद पहली बार पांचवें नंबर पर पहुंची है। भारत की किसी अन्य खिलाड़ी को रैंकिंग में हालांकि खास फायदा नहीं हुआ।

 

दुबई, प्रेट्र। भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मैच में 72 रन की शानदार पारी खेली थी। मिताली राज को उनकी इस पारी का फायदा आइसीसी की ताजा महिला वनडे रैंकिंग में मिला और वो फिर से टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गईं। इंटरनेशनल क्रिकेट में हाल ही में 22 साल पूरा करने वाली 38 वर्षीय इस बल्लेबाज ने जब क्रीज पर कदम रखा था जब टीम दो विकेट पर 27 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। भारत ने आठ विकेट पर 201 रन बनाये जो कि विश्व चैंपियन टीम के खिलाफ काफी नहीं था और इंग्लैंड महिला टीम ने आसानी से आठ विकेट से ये मैच जीत लिया।

2017 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली मिताली तीन स्थानों के सुधार के साथ अक्टूबर 2019 के बाद पहली बार पांचवें नंबर पर पहुंची है। भारत की किसी अन्य खिलाड़ी को रैंकिंग में हालांकि खास फायदा नहीं हुआ। ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 97वां और गेंदबाजी में 88वां स्थान हासिल किया। टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में पहले स्थान पर काबिज युवा सनसनी शेफाली वर्मा ने एकदिवसीय में रैंकिंग का आगाज 120वें स्थान के साथ किया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 14 गेंद में 15 रन की पारी खेली थी।

रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने अपना स्थान और मजबूत किया। इस मैच में नाबाद 87 रन की पारी से मैच ऑफ द मैच चुनी गयी इस खिलाड़ी ने 26 रेटिंग अंक हासिल किये, जिससे उनके कुल रेटिंग अंक 791 हो गये। नताली साइवर नाबाद 74 रन की पारी से महिलाओं की नवीनतम रैंकिंग नौवें से आठवें पायदान पर आ गयी। गेंदबाजों की लिस्ट में आन्या श्रबसोले तीन स्थानों के सुधार के साथ आठवें जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन चार स्थान के सुधार के साथ 10वें पायदान पर पहुंच गयी है। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में मिताली और हरमनप्रीत कौर के विकेट सहित तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। केट क्रास तीन स्थानों के सुधार के साथ 25वें पायदान पर पहुंच गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *