बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। मैच का तीसरा दिन युवा भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। जिन्होंने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया को मुश्किलों से बाहर निकाला। शार्दुल ठाकुर और वाॅशिंगटन सुन्दर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वाॅन ने भारतीय टीम की तारीफ की है।
माइकल वाॅन ने ट्विटर पर लिखा लिखा, ‘इंडिया को पूरा क्रेडिट देना चाहिए। जिस तरह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अबतक प्रदर्शन किया वह यह दर्शाता भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेन्थ कितनी मजबूत है। इतनी चोटों के बावजूद भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।’ गाबा टेस्ट मैच के तीसरे दिन शार्दुल ठाकुर और वाॅशिंगटन सुन्दर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया मुश्किलों से निकाला। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट के नुकसान के 21 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त अब 54 रनों की हो गई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। सिडनी में खेला गया तीसरा मैच दोनों टीमों के बीच ड्राॅ रहा था। जो भी टीम ब्रिसबेन टेस्ट मैच जीतगी सीरीज पर उसका कब्जा होगा। 2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था।