सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों और जीत के सामने खड़े रहकर टीम इंडिया की हार को टालने वाले हनुमा विहारी ने बड़ा खुलासा किया है। विहारी ने बताया है कि हेमस्ट्रिंग के दर्द के बावजूद उनके द्वारा खेली गई पारी के बाद हनुमा को राहुल द्रविड़ का स्पेशल मैसेज आया था। रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर हनुमा विहारी ने साढ़े तीन घंटे बल्लेबाजी की थी और 161 गेंदों का सामना करने के बाद 23 रनों की पारी खेली थी। चोटिल होने के बाद इस तरह की पारी खेलने पर इस भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ हुई थी।
इंडिया टुडे के साथ बातचीत करते हुए हनुमा विहारी ने बताया कि सिडनी टेस्ट के बाद उनको राहुल द्रविड़ का मैसेज आया था और उन्होंने विहारी की इनिंग की प्रशंसा की थी। विहारी ने कहा, ‘सिडनी टेस्ट के बाद, उन्होंने मुझे मैसेज भेजा और कहा बहुत शानदार, तुमने बहुत अच्छा काम किया। वह इस तरह के इंसान हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मेरा मतलब है, इंडिया-ए की टीम में चुने जाने के बाद। सिराज, सैनी, शुभमन, मयंक यह सभी जो टीम में थे वह इंडिया-ए की तरफ से साथ में क्रिकेट खेल चुके हैं इसके अलावा, पिछले तीन-चार साल में हमने इंडिया-ए की टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया का काफी दौरा किया है और वह ( राहुल द्रविड़) हमारे कोच रहे थे।