IND vs ENG: इस खिलाड़ी की खातिर चेन्नई टेस्ट को हर हाल में जीतना चाहते हैं ऑलराउंडर बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के उपकप्तान बेन स्टोक्स ने जो रूट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और प्रेरक कप्तान बताते हुए कहा कि उनके सौवें टेस्ट का सही तोहफा भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत ही होगा। स्टोक्स ने ही रूट को उनके सौवें टेस्ट की कैप प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि, ”मैं अगले पांच दिन में बल्ले, गेंद और फील्डिंग में जीत के लिए पूरा प्रयास करूंगा। हम सभी पहला टेस्ट जीतने को बेताब हैं। यह जो के लिए बहुत खास होगा।” रूट ने अपने सौवें टेस्ट में शतक जड़कर उसे यादगार बना दिया।

मिनी ऑक्शन का हिस्सा होंगे तेंदुलकर, जानें क्या है उनका बेस प्राइज

स्टोक्स ने ‘द गार्डियन’  में अपने कॉलम में लिखा, ”मैच से पहले कप्तान जो रूट को सौवें टेस्ट की कैप देना खास था। ये खास पल होते हैं जो पूरे कैरियर में आपके साथ रहते हैं।” उन्होंने कहा, ”लोगों के लिए जो शानदार खिलाड़ी हैं, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और प्रेरक कप्तान भी, लेकिन कुछ लोगों के लिए वह उदार और मननशील व्यक्ति हैं और शेफील्ड का ऐसा विनम्र इंसान है जो क्रिकेट में अच्छा है।”

ईशांत शर्मा को मौका दिए जाने पर मदन लाल ने उठाए सवाल

स्टोक्स ने यह भी बताया कि ब्रिस्टल में एक नाइटक्लब के बाहर झड़प के बाद उनके कैरियर के खराब दौर में कैसे रूट ने उनका साथ दिया था। उन्होंने कहा कि इससे बेहतर कोई उदाहरण नहीं हो सकता कि वह कैसा इंसान है। मेरे कठिन दौर में उसने मेरा काफी साथ दिया। वह उस समय मेरा कप्तान नहीं बल्कि मेरा दोस्त था। मेरी नजर में उसका सम्मान हमेशा बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *