भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन का हनुमा विहारी के संग यादगार पार्टनरशिप करके सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने और बाद में टीम इंडिया के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने से निश्चित तौर पर टीम में कद बढ़ गया है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्होंने 12 विकेट झटके और ‘रन मशीन’ स्टीव स्मिथ को पूरी सीरीज में परेशान करके ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया। अश्विन इस समय इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगे हैं, जिसकी शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नई में हो रही है। क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि अश्विन का फॉर्म और गेंदबाजी इस सीरीज का नतीजा तय करेगी। इस सीरीज में अश्विन के पास दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
‘अगले 10 साल में शुभमन गिल का नाम दुनिया के बेस्ट टेस्ट ओपनरों में होगा’, दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग ने की भारतीय खिलाड़ी
बता दें कि आर अश्विन ने टेस्ट में अब तक 74 मैचों में 377 विकेट झटके हैं। उन्होंने 377 विकेट में से 254 विकेट भारत में झटके हैं। वहीं हरभजन सिंह ने भारतीय धरती पर 265 टेस्ट विकेट लिए थे। ऐसे में अगर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अश्विन 12 विकेट ले लेते हैं तो वो भज्जी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और भारतीय धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज महान अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने अपनी सरजमीं पर कुल 350 विकेट लिए थे।
बुमराह ने उतारी थी बॉलिंग एक्शन की नकल, अब अनिल कुंबले ने दिया रिएक्शन
इसके अलावा इंग्लिश टीम के खिलाफ अश्विन एक और कारनामा करने के नजदीक हैं। अश्विन अगर चार मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के आठ विकेट झटक लेते हैं तो इस टीम के खिलाफ उनके 50 विकेट पूरे हो जाएंगे। अश्विन अगर ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो ऐसा करने वाले वो मात्र चौथे भारतीय होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से अब तक बीएस चंद्रशेखर(64), अनिल कुंबले(56) और बिशन सिंह बेदी(50) ने ही 50 विकेट झटके हैं।