भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं रही है और महज चार ओवर के अंदर टीम ने चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया है। चेतेश्वर पुजारा को एकबार फिर किस्मत का साथ नहीं मिला और बल्ला हाथ से छुटने के चलते वह अनोखे अंदाज में रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
दरअसल, पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर पुजारा ने इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी कर रहे ऑफ स्पिनर मोईन अली के खिलाफ आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैड से लगकर शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे फील्डर ओली पोप के हाथों में गई और उन्होंने तुरंत गेंद को विकेटकीपर बेन फोक्स की तरफ फेंका। पुजारा ने पीछे मुड़कर क्रीज के अंदर आने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उनका बल्ला हाथ से छूट गया और फोक्स ने गिल्लियां बिखेर दी। पुजारा कल के अपने 7 रन के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके और रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
इससे पहले, चेन्नई के इसी मैदान पर पहले टेस्ट में भी पुजारा अनोखे अंदाज में आउट हुए थे, जब उनके द्वारा पुल किया शॉट फील्डर के कंधों पर लगकर मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे रोरी बर्न्स के हाथों में चला गया था। पुजारा अबतक इस सीरीज में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, भारत की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और टीम की कुल बढ़त 250 के पार पहुंच गई है। टेस्ट के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए थे और टीम पहली पारी में महज 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।