IND vs ENG: माइकल वॉन की भविष्यवाणी, बताया टेस्ट सीरीज में कितने शतक लगाएंगे विराट कोहली

मेजबान भारत इस समय इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज खेल रहा है। सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने टीम के कप्तान के रूप में वापसी की। वो हालांकि बल्ले से फेल रहे और चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में मात्र 11 रन ही बना सके। उनका विकेट इंग्लैंड के युवा स्पिनर डोमिनिक बेस ने लिया। विराट के जल्द आउट होने का खामियाजा टीम को भी उठाना पड़ा, जिससे इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 241 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई। उनकी इस पारी के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि विराट इस टेस्ट सीरीज में कितने शतक बना पाएंगे।

स्टोक्स ने Stunning कैच पकड़कर किया बुमराह को आउट- VIDEO

वॉन ने ‘क्रिकबज’ से बात करते हुए कहा कि, ”मैं इस बात से चिंतित नहीं होउंगा और मैं निश्चित हूं कि विराट भी ऐसा ही करेंगे। भारत-इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से 1-2 शतक निकलेंगे। मेरे पास इसको लेकर कोई सवाल नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि, ”जिस तरीके से वो आउट हुए, वो उनकी कमजोरी जाहिर करता है। उन्होंने ऑफ स्टम्प के बाहर जा रही गेंद को डिफेंड किया। उस शॉट में कुछ भी नहीं था। जब कोई बच्चा गेम खेलता है तो उसे भी ऑफ स्पिनर की बाहर की तरफ जा रही गेंद को नहीं छेड़ना होता है।”

अनुष्का ने शेयर की मिरर फोटो, हार्दिक ने ‘बेबी सिटिंग’ को लेकर दी सलाह

वॉन ने आगे कहा कि, ”मुझे लगता है कि विराट तब अच्छे खिलाड़ी होते हैं, जब वो अग्रेसिव होकर खेलते हैं। उस समय उनके पैर चल रहे होते हैं, जो देखने में डांसर जैसे दिखते हैं। उनके ऐसा करने से स्पिनर भी दवाब में रहते हैं। आपको याद रखना चाहिए कि विराट कोहली डोमिनिक बेस को फेस कर रहे हैं। बेस काफी यंग और गैरअनुभवी हैं।” इस टेस्ट में भारत की पहली पारी में कई टॉप क्लास बल्लेबाजों ने निराश किया, जिससे पूरी टीम 337 रन ही बना सकी। डोमिनिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विराट, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत के विकेट झटके। इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *