INDvENG: अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर जानिए कप्तान विराट कोहली क्या बोले

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद से भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की फॉर्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान मेलबर्न टेस्ट में सेंचुरी ठोकी थी, लेकिन इसके बाद से वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। रहाणे पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। मैच के बाद जब विराट कोहली से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने इसका जबर्दस्त जवाब दिया।विराट कोहली से जब अजिंक्य रहाणे की फॉर्म को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘अगर आप चाहते हैं कि मैं कुछ ऐसा बोलूं, जिससे बहस शुरू हो, तो आपको ऐसा कुछ नहीं मिलेगा। क्योंकि ऐसी कोई बात ही नहीं, मैं पहले भी कह चुका हूं और फिर कह रहा हूं कि चेतेश्वर पुजारा के साथ अजिंक्य रहाणे हमारे लिए बहुत अहम टेस्ट बल्लेबाज हैं और वह ऐसे ही बने रहेंगे। हमें उनकी क्षमता पर विश्वास है और वह असरदार खिलाड़ी हैं। एमसीजी टेस्ट में उन्होंने सेंचुरी लगाई थी और टीम को जीत दिलाई थी। अभी बस एक टेस्ट हुआ और उसकी दो पारियां हुई हैं। आज वह आउट हुए, लेकिन पहली पारी में जो रूट ने उनका शानदार कैच लपका था, नहीं तो वह बाउंड्री होती और उनके खाते में रन होते और हम ये सब बातें नहीं कर रहे होते।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *