टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करने जा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच के लिए उन्हें टीम इंडिया में चुना गया है। पांड्या टेस्ट क्रिकेट और होम सीरीज में वापसी करके काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। हाल में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई लिमिटेड ओवर सीरीज में उन्होंने बैट से शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि गेंदबाजी से वह थोड़ा दूर ही रहे थे। प्रैक्टिस सेशन के दौरान हार्दिक बैटिंग और बॉलिंग दोनों की प्रैक्टिस करते दिखे।
हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। भारतीय टीम उस समय इंग्लैंड के दौरे पर थी। पांड्या को इस दौरे के बाद बैक सर्जरी भी करानी पड़ी थी। इस सर्जरी से उबरने के बाद वह लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में तो वापसी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं कर सके थे। टीम इंडिया को इस साल इंग्लैंड दौरे पर जाना है, ऐसे में पांड्या टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।
होम सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा या नहीं इसका फैसला तो मैच से पहले ही होगा, लेकिन फिलहाल वह टीम में वापसी करके ही काफी खुश नजर आ रहे हैं। पांड्या ने प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘फिर से टीम इंडिया के साथ घरेलू मैदान पर और फिर से रेड बॉल क्रिकेट में वापसी।’