IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का रिकार्ड इस बल्लेबाज के नाम, कोहली तीसरे तो रोहित छठे नंबर पर,

आइपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिनके नाम पर 750 चौके व छक्के दर्ज हैं। वहीं 729 बाउंड्रीज के साथ विराट कोहली तीसरे तो 700 चौके व छक्कों के साथ रोहित शर्मा छठे नंबर पर मौजूद हैं।

 

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IPL 2021 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 29 मुकाबलों का आयोजन भारत में किया जा चुका है तो वहीं इस लीग से बचे 31 मैचों को अब यूएई में आयोजित करवाया जाएगा। भारत में 4 मई को कोविड 19 महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए इस लीग को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था और अब 17 मई से इसकी शुरुआत की जाएगी। एक बार फिर से दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को आइपीएल का रोमांच देखने को मिलेगा साथ ही साथ खिलाड़ियों के बेहतरीन चौके व छक्के भी देखने को मिलेंगे। इस लीग के इतिहास में अब तक खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज यानी चौके व छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं।

आइपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री क्रिस गेल के नाम

आइपीएल में अब क्रिस गेल का वो जलवा देखने को नहीं मिलता है क्योंकि अब वो थोड़े उम्रदराज हो गए हैं, लेकिन जैसा खेल उन्होंने इस लीग में दिखाया है वो काफी कम ही देखने को मिलता है। आइपीएल के कई बेहतरीन रिकार्ड अपने नाम कर चुके क्रिस गेल इस लीग में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज (चौके व छक्के) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। गेल के नाम पर अब तक 760 बाउंड्रीज दर्ज हैं, लेकिन उनका रिकार्ड अब ज्यादा दिनों तक बना रहे ऐसा लग नहीं रहा है क्योंकि कई खिलाड़ी उनके करीब लगभग पहुंच चुके हैं।

आइपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिनके नाम पर 750 चौके व छक्के दर्ज हैं। वहीं 729 बाउंड्रीज के साथ विराट कोहली तीसरे तो 700 चौके व छक्कों के साथ रोहित शर्मा छठे नंबर पर मौजूद हैं। रैना 704 तो वहीं वार्नडर 726 बाउंड्री के साथ पांचवें और चौथे नंबर पर हैं।

आइपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज (चौके व छक्के) लगाने वाले बल्लेबाज  

क्रिस गेल – 760

शिखर धवन – 750

विराट कोहली- 729

डेविड वार्नर – 726

सुरेश रैना- 704

रोहित शर्मा – 700

एबी डिविलियर्स – 651

राबिन उथप्पा- 617

शेन वाटसन – 565

MS Dhoni – 534

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *