IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने बताया, कैमरन ग्रीन और मोइजेस हेनरिक्स हो सकते हैं कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आंद्रे रसेल के अच्छे बैकअप

आईपीएल 2021 के लिए होने वाले ऑक्शन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। 18 फरवरी को सभी टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाती नजर आएंगी। सभी टीमें अपने रिलीज और रिटेन किए गए प्लेयरों की लिस्ट पहले ही बीसीसीआई को सौंप चुकी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने 9 खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर दी है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2021 के लिए टॉम बैंटन और क्रिस ग्रीन समेत 6 प्लेयरों को रिलीज किया है और अपने आंद्रे रसेल पिछले सीजन खराब प्रदर्शन करने के बावजूद रिटेन किया है। इसी बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने केकेआर को आंद्रे रसेल के बैकअप के तौर पर क्रिस ग्रीन और मोइजेस हेनरिक्स को टीम में शामिल करने की सलाह दी है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल की फॉर्म केकेआर की सफलता के लिए बहुत जरूरी होगी। टीम के बढ़िया प्रदर्शन के लिए अहम है कि यह दोनों नंबर 5 और 6 पर सुपरहिट रहें। उनकी टीम एकदम परफेक्ट लग रही है, लेकिन वह भारतीय बल्लेबाज को टीम में शामिल जरूर करना चाहेंगी। उनके पास शुभमन गिल, त्रिपाठी और कार्तिक हैं, जो कि इतने बुरे नहीं हैं। उनके पास रिंकू सिंह बैकअप के तौर पर हैं जिनको टीम ज्यादा मैच में मौका नहीं देती है पूर्व क्रिकेटर ने आंद्रे रसेल पर बात करते हुए कहा, ‘उनकी टीम को आंद्रे रसेल के बैकअप की जरूरत है, एक ऐसा खिलाड़ी जो दोनों चीजें कर सके क्योंकि जब रसेल चोटिल हो जाते हैं तो पूरी पिक्चर ही बदल जाती है। वह कैमरन ग्रीन या मोइजेस हेनरिक्स को रसेल के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल कर सकते हैं, अगर वह पेस बॉलर ऑलराउंडर के लिए देख रहे हैं तो।’ रसेल का प्रदर्शन आईपीएल 2020 में कुछ खास नहीं रहा था और वह अपने चोटों से भी जूझते नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *