इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14वां सीजन अप्रैल में शुरू होना है। आईपीएल का शेड्यूल अभी तक फिलहाल जारी नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल अप्रैल से जून के बीच में खेला जाना है। आईपीएल के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में हुआ। आईपीएल में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों की उपलब्धता को लेकर काफी चर्चा हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अप्रैल में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाना है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने अपनी उपलब्धता को लेकर बयान दिया है।
ड्यूल पाकिस्तान दौरे के साथ क्लैश करता है। देश सबसे पहले आता है। मुझे अभी भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना पसंद है और भारत में यह मेरा पहला घर है।’ कोविड-19 महामारी के चलते पिछले साल आईपीएल सितंबर से नवंबर के बीच खेला गया था। आईपीएल का आयोजन भारत की जगह युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में हुआ था। इस बार पूरी उम्मीद है कि आईपीएल भारत में ही खेला जाएगा और साथ ही स्टेडियम में फैन्स को आने की अनुमति भी मिलेगी।
जिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगीसो रबाडा, एनरिच नोर्ट्जे, ईशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम कुर्रन, सैम बिलिंग्स।