चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा हम मुकेश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन हमें ज्यादा उम्मीद नहीं है। वह पिछले साल हमारे गेंदबाजी के मुख्य आधारों में से एक थे। अगर वह चूक गए तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023, 31 मार्च से शुरू होगा। पहला मैच पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। मैच पहले चेन्नई के लिए बुरी खबर है। पिछले सीजन CSK के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले स्टार गेंदबाज मुकेश चौधरी का इस सीजन में खेल पाना संभव नहीं लगा रहा है।
क्रिकबज से बात करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा, “हम मुकेश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमें ज्यादा उम्मीद नहीं है। वह पिछले साल हमारे गेंदबाजी के मुख्य आधारों में से एक थे। अगर वह चूक गए तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा।” वहीं, मुकेश ने कहा, “मैं ठीक हूं और जल्द ही ठीक होने की उम्मीद करता हूं।”
बेस प्राइस पर खरीदा था चेन्नई ने
बता दें कि मुकेश चौधरी ने अपनी गति और बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर आईपीएल 2022 में अपना प्रभाव छोड़ा था। मुकेश ने 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे। मुकेश को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर चेन्नई ने खरीदा था। दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद उन्होंने चेन्नई के लिए प्रमुख गेंदबाज की भूमिका निभाई थी।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को भी झटका लगा है। पिछले सीजन लखनऊ के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले उत्तर प्रदेश के मोशिन के भी खेलने पर संशय है। मोशिन ने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 9 मैचों में 14 विकेट लिए थे और लखनऊ के प्ले ऑफ में पहुंचने में मदद की थी।