Kisan Andolan LIVE: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी, दिल्ली कूच के अंदेशे के बीच बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा

संसद द्वारा पास तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 66वें दिन भी जारी है। किसानों के ​प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात हैं। किसान नेताओं और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन नतीजा नहीं निकल सका है। हाल ही में सर्वदलीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार किसानों को दिए गए सभी प्रस्तावों पर आज भी कायम है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था की बातचीत के जरिए ही इसका हल निकाला जा सकता है।

आपको बता दें कि किसानों ने पहले एक फरवरी यानी आज के दिन संसद मार्च की घोषणा की थी, लेकिन गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले हिंसा के बाद उन्होंने इसे रद्द कर दिया। हालांकि दिल्ली में जहां-जहां किसान आंदोलन कर रहे हैं सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। ट्रैफिक में भी बदलाव किए गए हैं।

आंदोलनकारी किसानों के दिल्ली कूच के अंदेशे के बीच पुलिस ने बॉर्डर पर मल्टीलेयर बैरिकेडिंग की है।

– दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़ सिटी, पंडित श्रीराम शर्मा और टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं। वहीं, गाज़ीपुर (दिल्ली-उत्तर प्रदेश) बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा के लिए अक्षरधाम पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *