भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। आज मैच का चौथा दिन है। इस समय इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी खेल रहा है। टीम को भारत के खिलाफ पहली पारी में 241 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई, क्योंकि टीम इंडिया पहली पारी में 337 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने 91, वॉशिंगटन सुंदर ने 85 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से डोमिनिक बेस ने सर्वाधिक चार और लैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन ने दो-दो विकेट झटके।
3:00 PM : जो बटलर और डोमिनिक बेस धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। बटलर इस समय 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं डोमिनिक बेस 4 रन बनाकर बटलर का साथ दे रहे हैं।
02:45 PM : ओली पोप के रूप में इंग्लैंड का एक और विकेट गिर गया है। ओली पोप 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहबाज नदीम ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 29 ओवर के बाद 133 रन बना लिए थे। क्रीज पर बटलर और बेस मौजूद हैं।
02:36 PM: टी ब्रेक के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं।
02:15 PM: इंग्लैंड ने चौथे दिन टी ब्रेक तक दूसरी पारी में 119-5 का स्कोर बना लिया है। इसी के साथ टीम की कुल बढ़त 360 रनों की हो गई है।
01:55 PM: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट को एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। रूट के विकेट के साथ ही इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। टीम के पास कुल बढ़त 346 रनों की है।