Microsoft बनी दुनिया की सबसे मूल्‍यवान कंपनी, Apple इतने ट्रिलियन डॉलर पिछड़ी,

microsoft in news प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल (Apple) की सबसे मूल्‍यवान कंपनी होने की बादशाहत Bill Gates की अगुवाई वाली Microsoft ने छीन ली है। ऐसा iPhone के शेयरों में बड़ी गिरावट आने के कारण हुआ।

 

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल (Apple) की सबसे मूल्‍यवान कंपनी होने की बादशाहत Bill Gates की अगुवाई वाली Microsoft ने छीन ली है। ऐसा iPhone के शेयरों में बड़ी गिरावट आने के कारण हुआ। सप्‍लाई चेन समस्‍या के कारण Apple की सेल हिट हो रही है। इससे Wall Street पर कंपनी की उम्‍मीदों को बट्टा लगा।

इक्विटी एनालिस्‍ट के मुताबिक Appple के शेयरय 3.6 फीसद गिरकर 147 डॉलर पर आ गए हैं। इससे उसका मार्केट कैप 2.41 ट्रिलियन डॉलर ही रह गया है। जबकि Microsoft के शेयर 0.7 फीसद चढ़कर 326 डॉलर पर पहुंच गए। इससे मार्केट कैप बढ़कर 2.46 ट्रिलियन डॉलर हो गया है।

हालांकि Apple ने कारोबारी साल 2021 में अपने राजस्व का लगभग एक तिहाई उभरते बाजारों से कमाया और भारत और वियतनाम में उसका कारोबार दोगुना हो गया है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Ceo) टिम कुक के मुताबिक अमेरिकी कंपनी ने 25 सितंबर, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 83.4 अरब डॉलर का राजस्व कमाया। इस तिमाही में उसकी शुद्ध आय 20.55 अरब डॉलर थी, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 12.67 अरब डॉलर थी। सितंबर 2021 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल शुद्ध बिक्री 365.8 अरब डॉलर रही।

 

कुक ने कहा, “और हमने सभी क्षेत्रों में मजबूत दोहरे अंक की वृद्धि के साथ हर भौगोलिक क्षेत्र में तिमाही का रिकॉर्ड स्थापित किया है। वित्त वर्ष 2021 के दौरान, हमने उभरते बाजारों से अपने राजस्व का लगभग एक-तिहाई हिस्सा कमाया और भारत एवं वियतनाम में अपने कारोबार को दोगुना कर दिया।”

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, सितंबर 2021 की तिमाही में एप्पल भारत में सालाना आधार पर 212 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सबसे ज्यादा बढ़ने वाला ब्रांड था और प्रीमियम स्मार्टफोन (30,000 रुपये से ऊपर) के बाजार में उसकी हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 44 प्रतिशत थी।

इस बीच, Facebook ने भी अपने नतीजे दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया में, फेसबुक ने तीसरी तिमाही के राजस्व में 29 बिलियन डॉलर 35 प्रतिशत (ऑन-ईयर) और 28.3 बिलियन डॉलर विज्ञापन राजस्व कमाई की सूचना दी है। सोशल नेटवर्क ने 9.1 अरब डॉलर की शुद्ध आय दर्ज की, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है। तीसरी तिमाही की कमाई के बाद फेसबुक के शेयरों में 1.9 की तेजी आई है।

कंपनी ने तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर अवधि) के परिणामों की घोषणा करते हुए कहा था कि लगभग 2.8 बिलियन लोग दैनिक आधार पर इसके कम से कम एक ऐप का उपयोग कर रहे हैं, और 3.6 बिलियन लोग सितंबर में मासिक आधार पर कम से कम एक का उपयोग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *