पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को चार दिन पहले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से बाहर करने के बाद वापस बुला लिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने फैसले पर यू-टर्न लेते हुए उन्हें यहां टीम होटल में प्रवेश करने की अनुमति दे दी है।
लाहौर, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को चार दिन पहले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से बाहर करने के बाद वापस बुला लिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने फैसले पर यू-टर्न लेते हुए उन्हें यहां टीम होटल में प्रवेश करने की अनुमति दे दी है। बता दें कि नसीम आरटी-पीसीआर टेस्ट की पुरानी रिपोर्ट लेकर होटल पहुंचा था। इसके बाद उन्हें सोमवार को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था। वह पीएसएल के लिए अबू धाबी के लिए रवाना होने से पहले अपनी टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स से जुड़ने के लिए होटल में आइसोलेशन में लौट आएंगे।
पीएसएल 6 के बाकी मैचों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार चार्टर विमान के माध्यम से अबूधाबी रवाना होने वाले खिलाड़ियों को 24 मई को कराची और लाहौर में टीम होटलों में इकट्ठा होने के लिए निर्देशित किया गया था। साथ ही इन्हें 48 घंटे पहले तक कि आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाने को कहा गया था। नसीम इस दौरान 18 मई की रिपोर्ट पेश की। इसके बाद उन्हें पीएसएल से बाहर करने के निर्णय से पहले उन्हें होटल के एक अलग मंजिल पर आइसोलेशन में रखा गया था। पीएसएल 6 के प्रमुख बाबर हामिद ने तब कहा था कि उन्हें बाहर करने का निर्णय पूरे आयोजन को जोखिम में नहीं डालने के लिए आवश्यक था और उन्होंने प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना पड़ा। हालांकि, पीसीबी और पीएसएल ने अब इस पर यू-टर्न ले लिया है।