PM Kisan के इस फॉर्म को भरने में हो गई है चूक, तो नहीं मिलेंगे साल में 6,000 रुपये; लाभ पाने के लिए फटाफट करिए ये काम,

PM Kisan Scheme केंद्र सरकार चालू वित्त वर्ष में Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM Kisan) की पहली किस्त लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में डाल चुकी है। इस तरह सरकार इस स्कीम के तहत अब तक आठ इंस्टॉलमेंट बेनिफिशियरी किसानों के अकाउंट्स में ट्रांसफर कर चुकी है।

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PM Kisan Scheme: केंद्र सरकार चालू वित्त वर्ष में Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM Kisan) की पहली किस्त लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में डाल चुकी है। इस तरह सरकार इस स्कीम के तहत अब तक आठ इंस्टॉलमेंट बेनिफिशियरी किसानों के अकाउंट्स में ट्रांसफर कर चुकी है। इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए अगर आपने भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म (PM Kisan Registration Form) भरा है और उसमें किसी प्रकार की चूक हो गई है तो आपको इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। आपको इस स्कीम के तहत हर साल 6,000 रुपये प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को दुरुस्त करना होगा।

आइए जानते हैं फॉर्म को दुरुस्त करने का तरीका 

1. पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर लॉग ऑन कीजिए।

2. इसके बाद ‘Farmers Corner’ में ‘Updation of Self Registered Farmer’ के लिंक पर क्लिक कीजिए।

3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।

4. इस पेज पर आधार नंबर (Aadhaar No) के साथ कैप्चा कोड डालिए और फिर ‘Search’ पर क्लिक कीजिए।

5. अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है तो आपके सामने भरा हुआ फॉर्म आ जाएगा।

6. इस फॉर्म पर आप उन गलतियों को दुरुस्त कर सकते हैं, जो आपसे फॉर्म भरते समय हो गई थी।

इसी वेबसाइट से चेक कर सकते हैं आवेदन की स्थिति

रजिस्ट्रेशन फॉर्म को दुरुस्त करने के बाद अगर आप Application को सबमिट कर देते हैं तो इसी पोर्टल के जरिए समय-समय पर अपने आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको PM Kisan की वेबसाइट पर ‘Farmers Corner’ के अंतर्गत ‘Status of Self Registered/ CSC Farmers’ पर क्लिक करना होगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एक बार फिर 12 अंकों का Aadhaar No और कैप्चा कोड डालने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको PM Kisan Registration Form से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

अगर फॉर्म एडिट करने के बाद भी गलती दुरुस्त नहीं हुई है तो आपको पीएम किसान की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना चाहिए।

PM Kisan Scheme के बारे में जानिए

यह केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार किसानों को तीन बराबर किस्तों में हर साल 6,000 रुपये की रकम भेजती है। पहली किस्त हर वित्त वर्ष की अप्रैल से जुलाई तिमाही, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच भेजी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *