अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं और आपको अपने खाते का बैलेंस जानना है तो इसके लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक घर बैठे अकाउंट बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मौजूदा समय में किसी के पास टाइम नहीं रहता, भागती-दौड़ती जिंदगी में इंसान चाहता है कि उसका कोई भी काम फंसे न और काम जल्दी से हो जाए। बैंकिंग से जुड़े काम हो तो किसी के पास इतना समय नहीं रहता कि वह बैंक जाकर अपना काम कर सके। अगर बैंक के जरूरी काम बिना बैंक ब्रांच गए हो जाए तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं और आपको अपने खाते का बैलेंस जानना है, तो इसके लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक घर बैठे अकाउंट बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल
आपको इसके लिए मिस्ड कॉल करना होगा। आपको अपने पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से 1800 180 2223 और 0120-2303090 नंबर में से किसी पर मिस्ड कॉल करना है। मिस्ड कॉल देने के बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपको अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी, यह सुविधा मुफ्त है। PNB मिस्ड कॉल सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आप PNB के किसी भी नजदीकी ब्रांच जाकर खाते में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा सकते हैं।
PNB ने सस्ता किया लोन
गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने हाल ही में कर्ज पर लगने वाले ब्याज को 0.05 फीसद घटाकर 6.50 फीसद कर दिया है। पीएनबी ने शेयर बाजार को जो सूचना भेजी थी उसके मुताबिक, रेपो से जुड़ी ब्याज दर (RLLR) को आठ नवंबर से 6.55 फीसद से घटाकर 6.50 फीसद कर दिया गया है। RLLR में कटौती के साथ आवास, कार, शिक्षा, पर्सनल लोन सहित सभी कर्ज सस्ते हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि बैंक ने पिछली बार 17 सितंबर को अपने रेपो आधारित ब्याज को 6.80 फीसद से घटाकर 6.55 फीसद कर दिया था।