जितिन प्रसाद ने निरीक्षण के अवसर पर कार्यालय में साफ सफाई की बेहतर ना होने और कम उपस्थिति पर गहरी नाराजगी भी जताई। उन्होंने बेहद सख्त लहजे में कहा कि कर्मचारी समय से कार्यालय में कक्ष में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
लखनऊ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ : प्रदेश की सभी सड़कों को 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त करने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश को समय से पूरा करने के अभियान में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने कमर कर ली है।
जितिन प्रसाद लगातार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के काम की समीक्षा कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने 30 नवंबर तक अपने विभाग के सभी कर्मियों के अवकाश को भी रद कर दिया है। इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में लोक निर्माण विभाग मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कर्मी गायब मिले तो उनका पारा सातवें आसमान पर था। कड़ी चेतावनी देकर उन्होंने सभी कर्मियों को ईमानदारी से काम करने की सीख दी।
लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थित का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान कम लोगों के कार्यालय में पहुंचने पर उन्होंने सभी को चेतावनी भी दी।
जितिन प्रसाद ने निरीक्षण के अवसर पर कार्यालय में साफ सफाई की बेहतर ना होने और कम उपस्थिति पर गहरी नाराजगी भी जताई। उन्होंने बेहद सख्त लहजे में कहा कि सभी कर्मचारी समय से कार्यालय में अपने कक्ष में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
मंत्री ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष संदीप कुमार को निर्देश दिया कि आज से सभी की कार्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। लोक निर्माण मंत्री ने निर्देश दिया की सभी कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कार्यालय में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया की आगे किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी के अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी से कड़ी विभागीय कार्रवाही की जाएगी। सभी का अवकाश 30 नवंबर तक रद है।
लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में गंदगी पाए जाने पर अप्रसन्नता जताई और निर्देश दिया कि कार्यालय परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। कार्यालय की नियमित साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करें। उनके निरीक्षण के अवसर पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता (विकास एवं विभागाध्यक्ष) संदीप कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
सभी पुलों की जांच करें
मंत्री जितिन प्रसाद ने गुजरात के हादसे के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभी पुलों की जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी पुल में कमी नहीं मिलनी चाहिए। सभी पुलों की समय से जांच करें। किसी भी पुल में कमी नहीं मिलनी चाहिए।
जितिन प्रसाद ने इसके साथ ही कहा कि हमारी कोशिश है कि 15 तक सड़कों के गड्ढों की भराई का काम पूरा करें। इस काम में लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने गड्ढों के भरे जाने के काम की रिपोर्ट न देने वाले अफसरों से जवाब मांगा है।