देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है। बैंक ने MLCR की दरों में बदलाव कर दिया है। इसके चलते अब एसबीआई के लोन महंगे हो जाएंगे। SBI से कर्ज लेने वालों की संख्या बहुत अधिक है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क । SBI Loan: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए सभी अवधि के लोन महंगे कर दिए हैं। बैंक ने एमसीएलआर की मार्जिनल लागत में 15 आधार अंकों की वृद्धि की है, जिससे अधिकांश कर्जदारों के लिए लोन महंगे हो गए हैं। संशोधित दरें आज यानी 15 नवंबर, 2022 से लागू कर दी गई हैं।
MLCR में बढ़ोतरी का फैसलाएक महीने और तीन महीने के एमसीएलआर को 15 आधार अंक बढ़ाकर 7.75 प्रतिशत कर दिया गया है। छह महीने की एमसीएलआर में 15 आधार अंकों की वृद्धि के साथ दर को 8.05 प्रतिशत कर दिया गया है। एसबीआई ने ओवरनाइट रेट में 10 आधार अंकों की वृद्धि कर दी है और ये 7.60 प्रतिशत हो गया है।