Twitter को खरीदने में सफल रहा तो बोर्ड सदस्‍यों की सैलरी होगी जीरो : एलन मस्‍क

Elon Musk की सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म Twitter में हिस्‍सेदारी 9.1 फीसद है। वह Twitter के अधिग्रहण के लिए दूसरे शेयरधारकों से भी बात कर रहे हैं। इसके लिए मस्क Silver Lake Partners में शामिल हो सकते हैं ।

 

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Twitter को खरीदने की अपनी मुहिम के बीच Tesla के सीईओ एलन मस्क ने नया बयान जारी किया है। Musk ने कहा कि अगर 43 अरब डॉलर में Twitter का अधिग्रहण सफल रहता है तो उसके बोर्ड के सदस्यों की सैलरी जीरो कर दी जाएगी। Musk ने Tweet में कहा कि अगर मैं Twitter को खरीदने में सफल रहा तो बोर्ड के सदस्‍यों की सैलेरी जीरो हो जाएगी। ऐसा करने से हर साल 30 करोड़ डॉलर की सालाना बचत होगी।

मस्‍क सोशल मीडिया कंपनी में दूसरे बड़े स्‍टेक होल्‍डर हैं

बता दें कि Twitter, मस्क के जबरिया अधिग्रहण से बचने के लिए Poison Pill रणनीति अपना रहा है। अभी मस्‍क की Twitter में हिस्‍सेदारी 9.1 फीसद है। इसके साथ वह सोशल मीडिया कंपनी में दूसरे बड़े स्‍टेक होल्‍डर हैं। बता दें कि इससे पहले मस्क ने कहा था कि Twitter के बोर्ड को उनके बजाय अधिग्रहण के प्रयास में लगे दूसरे संभावित बोलीदाताओं को लेकर अधिक चिंतित होना चाहिए। पिछले हफ्ते एसेट मैनेजमेंट फर्म वैनगार्ड ग्रुप ने खुलासा किया कि Twitter में उसके फंड्स की अब 10.3 फीसदी हिस्सेदारी है। इस हिस्‍सेदारी के साथ वह Twitter में सबसे बड़ा शेयरधारक बन गया है।

सऊदी प्रिंस की हिस्‍सेदारी 5 फीसद है

Elon Musk के जबरिया अधिग्रहण के आफर को सऊदी प्रिंस अल-वलीद बिन तलाल (Alawaleed bin Talal) ने भी ठुकराया है। उनकी Twitter में लगभग 5.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह भी कहा जा रहा है कि मस्‍क Twitter Poison Pill Strategy के खिलाफ कथित तौर पर उन निवेशकों से बात कर रहे हैं, जो माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के अधिग्रहण में उनके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। इसके लिए मस्क प्राइवेट इक्विटी फर्म Silver Lake Partners में शामिल हो सकते हैं, जो 2018 में उनके साथ निवेश की योजना बना रही थी। Egon Durban सिल्‍वर लेक के Co-CEO हैं। वह Twitter बोर्ड में सदस्‍य के तौर पर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *