UP में 4 वर्ष में बना कृषि उत्पादन व अनाज खरीद का रिकार्ड, योगी सरकार ने आंकड़ों से दिया विपक्ष को जवाब

सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि भाजपा ने कृषि विकास का जो संकल्प लिया था योगी सरकार ने उसे चार वर्ष में पूरा कर दिखाया। विधानसभा चुनाव में जारी भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किसानों से किए गए वादों को राज्य सरकार ने पूरा कर दिया।

 

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के किसानों की आय के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब उत्तर प्रदेश सरकार ने आंकड़ों सहित दिया है। योगी सरकार ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान जो संकल्प लिए थे, वह पूरे हो चुके हैं। बीते चार वर्षों में प्रदेश में कृषि उत्पादन और किसानों से अनाज खरीद का रिकार्ड बना है। साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी लगभग दोगुनी बढ़ोतरी की गई है।

सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि भाजपा ने कृषि विकास का जो संकल्प लिया था, योगी सरकार ने उसे चार वर्ष में पूरा कर दिखाया। विधानसभा चुनाव में जारी भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किसानों से किए गए वादों को राज्य सरकार ने पूरा कर दिया।

योगी सरकार ने दावा किया है कि 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये के ऋण मोचन से शुरू हुआ सिलसिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और फसल बीमा योजना से लेकर रिकार्ड कृषि उत्पादन व देश में सबसे ज्यादा अनाज खरीद तक जारी है। खेती को तकनीक के साथ जोड़कर किसानों की आय दोगुनी की गई। योगी सरकार ने 45.74 लाख गन्ना किसानों को एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया है। यह बसपा सरकार से दोगुना और सपा सरकार के कार्यकाल में किए गए गन्ना भुगतान के मुकाबले डेढ़ गुना अधिक है।

  • यूं बढ़ा कृषि उत्पादन
  • वर्ष 2014-2015 : 389.28 लाख मीट्रिक टन
  • वर्ष 2016-2017 : 557.46 लाख मीट्रिक टन
  • वर्ष 2018-2019 : 604.15 लाख मीट्रिक टन
  • वर्ष 2019-2020 : 601.84 लाख मीट्रिक टन
  • वर्ष 2020-2021 : 624.19 लाख मीट्रिक टन

गन्ना भुगतान की स्थिति

  • अब तक कुल 137891 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान कराया जा चुका है।
  • पेराई सत्र 2019-20 में संचालित सभी 119 चीनी मिलों का शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान हो चुका है।
  • पेराई सत्र 2018-19 में चली सभी 119 चीनी मिलों का शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान।
  • पेराई सत्र 2017-18 के कुल देय गन्ना मूल्य 35463.71 करोड़ के सापेक्ष 35442.14 करोड़ का भुगतान कराया जा चुका है, जो कुल का 99.94 फीसद है।

कृषि विकास की दिशा में प्रमुख कदम

  • गोवंश आधारित जीरो बजट खेती को प्रोत्साहन
  • भदोही और गोरखपुर में वैटेनरी विश्वविद्यालय का प्रस्ताव
  • गन्ना और चीनी उत्पादन में उत्तर प्रदेश को देश में पहला स्थान
  • देश के कुल चीनी उत्पादन में लगभग 50 फीसद हिस्सेदारी
  • कोरोना काल में भी 119 चीनी मिलों का संचालन
  • रमाला, बागपत चीनी मिल की पेराई क्षमता हुई 5000 टीसीडी
  • पिपराइच, गोरखपुर में 5000 टीसीडी क्षमता की नई चीनी मिल
  • मुंडेरवा, बस्ती में 5000 टीसीडी पेराई क्षमता की नई चीनी मिल
  • 91 चीनी मिलों को लाकडाउन में सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस
  • गन्ना मिलों द्वारा 1500 करोड़ रुपये की बिजली का उत्पादन
  • मुंडेरवा में 5000 टीसीडी का सल्फरलेस चीनी मिल शुरू
  • पिपराइच में 5000 टीसीडी का सल्फरलेस चीनी मिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *