विधानसभा में चुनाव लड़ने वाले आवेदकों से जिला अध्यक्ष के पास अपना आवेदन जमा करना होगा। उनकी हरी झंडी के बाद ही किसी को टिकट मिल पाएगी। यह बातें जिला अध्यक्ष कवर जीत सिंह चिंटु फौजी व प्रदेश सचिव सोम नाथ पाल से मुख्य अतिथि ने संयुक्त रूप से कहीं।
कानपुर, उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अभी से अंदरखाने तैयारियाें में जुट गई हैं। प्रत्येक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद उनमें आत्मविश्वास भर रहे हैं। यूपी में इस बार का विस चुनाव इस बार और भी राेमांचक होने वाला है क्योंकि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी पूरे जोश में प्रत्येक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए पदाधिकारी डटे हुए हैं। इस संबंध में आप प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मीटिंग भी की थी।
विधानसभा में चुनाव लड़ने वाले आवेदकों से जिला अध्यक्ष के पास अपना आवेदन जमा करना होगा। उनकी हरी झंडी के बाद ही किसी को टिकट मिल पाएगी। यह बातें जिला अध्यक्ष कवर जीत सिंह “चिंटु फौजी” व प्रदेश सचिव सोम नाथ पाल से मुख्य अतिथि ने संयुक्त रूप से कहीं। कल्याणपुर विधान सभा के हर बूथ पर 20 युवा सक्रिय बनाएं और शीघ्र ही कानपुर कि जनसमस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि जनसमस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो जनमानस के सहयोग से जन आंदोलन होगा।
इन लोगों ने ली सदस्यता: कवर दीप सिंह चिंटु फौजी ने केपी त्रिपाठी को कल्याणपुर सीट और संजय कठेरिया को भिल्हुड़ विधानसभा सीट का संयोजक नियुक्त किया है। वहीं, रमेश सिंह वानी को कानपुर नगर की जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है।