उत्तर प्रदेश में मंगलवार को गृह विभाग ने मंगलावार को कुल 13 आइपीएस अफसरों के ट्रांसफर किया है। पहले दो आइपीएस और फिर 11 आइपीएस अफसरों की तबादला लिस्ट जारी की गई थी। इसके अलावा 14 अपर पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। गृह विभाग ने मंगलावार को कुल 13 आइपीएस अफसरों के ट्रांसफर किया है। पहले दो आइपीएस और फिर 11 आइपीएस अफसरों की तबादला लिस्ट जारी की गई थी। इनमें कई युवा आइपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। इसके अलावा पीपीएस संवर्ग के 14 अपर पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं।
गृह विभाग की ओर से जारी लबादला लिस्ट के अनुसार नरेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा से पुलिस अधीक्षक विधि प्रकोष्ठ पुलिस मुख्यालय में नियुक्त किया गया है। अनिल कुमार पांडेय को सेनानायक 28वीं वीहिनी पीएससी इटावा से सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएससी वाराणसी और सुशील शुक्ला को पुलिस अधीक्षक लाजिस्टिक से पुलिस अधीक्षक डायल 112 बनाया गया है।
इसी प्रकार रुचिता चौधरी पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, सभाराज पुलिस अधीक्षक एससीआरबी लखनऊ, शालिनी को पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट से सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएससी मुरादाबाद और प्रताप गोपेंद्र को पुलिस मुख्यालय से सेनानायक चतुर्थ वहिनी पीएसी प्रयागराज बनाया गया है। गौरव बंसवाल को पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, मोहम्मद मुस्ताक पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा और अभिषेक अग्रवाल को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर से अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार प्रयागराज बनाकर भेजा गया है।
इससे पहले जारी ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार 1990 बैच की आइपीएस अधिकारी तनूजा श्रीवास्तव को अपर पुलिस महानिदेशक लोक शिकायत पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण लखनऊ पद पर तैनात किया गया है। इसी प्रकार 2017 बैच की आइपीएस अधिकारी दीक्षा शर्मा को मुजफ्फरनगर जिले से गाजियाबाद जिले में अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) के पद पर तैनात किया गया है।
- नाम : वर्तमान तैनाती : नवीन तैनाती
- तनूजा श्रीवास्तव : एडीजी, लोक शिकायत : एडीजी, प्रशिक्षण।
- दीक्षा शर्मा : एएसपी, मुजफ्फरनगर : एएसपी (अपराध), गाजियाबाद।
- नरेन्द्र प्रताप सिंह : एसपी/एएसपी, सुरक्षा लखनऊ : एसपी विधि प्रकोष्ठ, डीजीपी मुख्यालय।
- डा.अनिल कुमार पांडेय : एसपी/उपसेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा : सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी।
- सुशील कुमार शुक्ला : एसपी/एएसपी लाजिस्टिक, लखनऊ : एसपी यूपी 112 लखनऊ।
- रुचिता चौधरी : एसपी/अपर पुलिस आयुक्त, लखनऊ कमिश्नरेट : पुलिस उपायुक्त, लखनऊ कमिश्नरेट।
- आदित्य प्रकाश वर्मा : एसपी/एएसपी कासगंज : सेनानायक 43वीं वाहिनी पीएसी, एटा।
- सभाराज : एसपी संबद्ध डीजीपी मुख्यालय : एसपी एससीआरबी, लखनऊ।
- शालिनी : पुलिस उपायुक्त, लखनऊ कमिश्नरेट : सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद।
- प्रताप गोपेन्द्र यादव : एसपी जनशिकायत प्रकोष्ठ, डीजीपी मुख्यालय : सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी, प्रयागराज।
- गौरव बंसवाल : एसपी अपराध, डीजीपी मुख्यालय : सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी, प्रयागराज।
- मु.मुश्ताक : एएसपी रेलवे, आगरा : एसपी रेलवे, आगरा।
- अभिषेक कुमार अग्रवाल : अपर पुलिस उपायुक्त, कानपुर कमिश्नरेट : अपर पुलिस अधीक्षक (गंगापार), प्रयागराज।
14 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले
- नाम : वर्तमान तैनाती : नवीन तैनाती
- दुर्गेश कुमार सिंह : एएसपी (अपराध), मुजफ्फरनगर : एएसपी नगर (पश्चिमी), हरदोई।
- कपिल देव सिंह : एएसपी नगर (पश्चिमी), हरदोई : एएसपी नगर, इटावा।
- प्रशांत कुमार प्रसाद : एएसपी नगर, इटावा : एएसपी (अपराध), मुजफ्फरनगर।
- अनिल कुमार : एएसपी आपरेशन, चंदौली : उपसेनानायक छठवीं वाहिनी पीएसी, मेरठ।
- राजेश कुमार पांडेश, प्रथम : एएसपी, प्रवर्तन निदेशालय से प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद प्रतीक्षारत : अपर पुलिस उपायुक्त, वाराणसी कमिश्नरेट।
- विकास चंद्र त्रिपाठी : अपर पुलिस उपायुक्त, वाराणसी कमिश्नरेट : एएसपी डीजीपी मुख्यालय।
- सुखराम भारती : एएसपी डीजीपी मुख्यालय : एएसपी आपरेशन, चंदौली।
- प्रकाश द्विवेदी : एएसपी तकनीकी सेवाएं, लखनऊ : एएसपी (पूर्वी), प्रतापगढ़।
- अनिल कुमार सिंह : एएसपी एसटीएफ, लखनऊ : एएसपी कासगंज।
- चन्द्र प्रकाश शुक्ला : स्टाफ आफिसर, एडीजी जोन वाराणसी : एएसपी अमरोहा।
- कमल किशोर : एएसपी यातायात, मथुरा : उपसेनानायक, 43वीं वाहिनी पीएसी, एटा।
- अजय प्रताप सिंह : एएसपी, अमरोहा : उपसेनानायक, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ।
- संजय कुमार, चतुर्थ : एएसपी (ग्रामीण), बिजनौर : एएसपी/ सेक्टर आफिसर सीबीसीआइडी, बरेली।
- सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी : एएसपी (पूर्वी), प्रतापगढ़ : उपसेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद।