Zomato के IPO को निवेशकों ने दिया बेहतर रिस्‍पांस, 10.7 गुना मिला Subscription

Zomato के IPO को अच्‍छा रिस्‍पांस मिला है। कंपनी के IPO के लिए पेशकश के तीसरे और आखिरी दिन 10.7 गुना ज्यादा आवेदन मिले। शेयर बाजार के आंकड़े के मुताबिक इस पेशकश के तहत शामिल 71.92 करोड़ शेयरों के मुकाबले 770.07 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले।

 

नई दिल्‍ली, पीटीआइ । Zomato के IPO को अच्‍छा रिस्‍पांस मिला है। कंपनी के IPO के लिए पेशकश के तीसरे और आखिरी दिन 10.7 गुना ज्यादा आवेदन मिले। शेयर बाजार के आंकड़े के मुताबिक इस पेशकश के तहत शामिल 71.92 करोड़ शेयरों के मुकाबले 770.07 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले।

खुदरा निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित हिस्से के मुकाबले 6.09 गुना ज्यादा आवेदन दिए। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए आरक्षित 12.95 करोड़ शेयरों के मुकाबले दोपहर एक बजे तक 78.87 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन दिया जा चुका था।

गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने आरक्षित हिस्से के 19.42 करोड़ शेयरों की तुलना में 109.82 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन दिए, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने अपने लिए आरक्षित 38.8 करोड़ शेयरों के लिए 15 ज्यादा आवेदन दिए। कर्मचारियों के लिए अलग रखे गए हिस्से के लिए 42 प्रतिशत ज्यादा आवेदन मिले।

इसे इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ कहा जा रहा है। आईपीओ आवेदन देने के लिए बुधवार से खुला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 72 से 76 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। China के Ant Group समर्थित यह कंपनी भारत के प्रमुख स्टार्टअप में से एक है। कंपनी ने अप्रैल के आखिर में IPO के लिए अप्लाई किया था।

Zomato पहले ही 13 जुलाई को 186 एंकर निवेशकों से 4,196.51 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। आईपीओ का आकार पहले के 9,375 करोड़ रुपये से घटकर 5,178.49 करोड़ रुपये रह गया है। यह भारत की पहली फूड डिलिवरी कंपनी है, जो पब्लिक लिस्टिंग के लिए गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *