पिछले वर्ष नवंबर माह में न्यायालय के कर्मचारी की हत्या कर उसकी लाश को पुंथर के पास हाईवे पर एक्सीडेंट का रूप देकर फेंक दिया गया था। इस हत्याकांड में वांछित अरविंद वर्मा अभी तक फरार चल रहा था। इस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
अंबेडकरनगर, स्वाट और टांडा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ गुरुवार सुबह करीब छह बजे थाना टांडा के रामपुर कला मोड़ पर हाईवे के पास हुई।
गत वर्ष की पहली नवंबर को न्यायालय में कर्मचारी रहे संजय वर्मा की हत्या कर उसकी लाश को पुंथर के पास हाईवे पर एक्सीडेंट का रूप देकर फेंक दिया गया था। इसकी जांच थाना टांडा द्वारा गहनता से की गई तो उक्त हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी हत्याकांड में वांछित अरविंद वर्मा अभी तक फरार चल रहा था। इस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर अरविंद वर्मा को गिरफ्तार करने के लिए स्वाट टीम ने कोतवाली टांडा की पुलिस के साथ घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। इनामी हिस्ट्रीशीटर अपराधी अरविंद वर्मा टांडा कोतवाली के अकूतपुर का निवासी है। इसके खिलाफ गंभीर धाराओं में छह मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मुठभेड़ होने की पुष्टि करते हुए बताया कि, आरोपित हत्याकांड में वांछित है। अपराध में यह लंबे समय से लिप्त है।