मौसम विभाग ने अपनी ताजा जानकारी में बताया कि 19- 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ और गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश होने की संभावना है। 20 अगस्त को बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है।
नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को जानकारी दी कि पूर्वी राजस्थान और उससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश में बना एक दबाव पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। अगले 12 घंटों के दौरान इसे एक निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है। मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में पिछले दिनों जमकर बारिश हुई है। वहीं, आज प्रशासन ने एमपी में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।
आईएमडी ने यह भी बताया किया कि 19 अगस्त को बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके चलते 19 तारीख से पूर्वी और मध्य भारत में बारिश की गतिविधि में तेजी देखी जाएगी।
देश के इन हिस्सों में है भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 16 अगस्त को कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों क्षेत्रों बारिश की संभावना है। 17 अगस्त को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में बारिश हो सकती है। 16-17 अगस्त को सौराष्ट्र और कच्छ के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है। आईएमडी के अनुसार 16 अगस्त को दक्षिण राजस्थान और गुजरात के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
आईएमडी के अनुसार गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश में 18 से 20 अगस्त के दौरान भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा में 19 और 20 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने अपनी ताजा जानकारी में बताया कि 19- 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ और गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश होने की संभावना है। 20 अगस्त को बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है।
हिमाचल और उत्तराखंड के कई हिस्सों होगी जोरदार बारिश
इसके साथ ही मौमस विभाग ने कहा कि 16, 19, 20 अगस्त को हिमाचल प्रदेश और 18-20 अगस्त के दौरान उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। 19 और 20 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में और 20 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है।
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान कुछ डिग्री बढ़कर 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में बाद में हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।
इन राज्यों में तेज हवाएं चलने की है संभावना
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में आज 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं चलने की संभावना है।