बीबीपुर चिरियारी निवासी अजय रावत को उन्नाव जनपद का जिलाध्यक्ष चुना गया राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने जताया विश्वास है कि जनता बीच रहकर हर वो ज़रूरतमन्द इंसान की मदद करेंगे शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त कराने का काम करेंगे।
आवाज़ –ए– लखनऊ / महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्नाव जनपद के जिलाध्यक्ष को मनोनीत किया हसनगंज तहसील के बीबीपुर चिरियारी निवासी अजय रावत को उन्नाव जनपद का जिलाध्यक्ष , प्रदेश अध्यक्ष हरीश चन्द्र व अविनाश यादव प्रदेश प्रवक्ता / महासचिव पार्टी की नीतियों को जन-जन तक स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी खत्म हो, हर एक बच्चा शिक्षित हो जनलाभकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं संगठन को मजबूत बनाने, पार्टी के प्रति पूर्ण निष्ठा, व लगन एवं ईमानदारी को देखते हुए बनाया।