अधर्म पर धर्म की जीत, अन्याय पर न्याय की जीत, असत्य पर सत्य की जीत, विजय का प्रतीक पावन पर्व विजयदशमी के चलते छेत्र में जगह-जगह पर किया गया रावण का दहन।

काजल एक नायक होकर भी एक अच्छा कार्यक्रम करवाया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

आवाज –ए–लखनऊ  (संवाददाता) महेन्द्र कुमार

उन्नाव (हसनगंज) से लेकर क्षेत्र के कई गांवों और कस्बो में रावण का दहन कर मनाया गया दशहरा का पर्व तो वही पर नगर पंचायत मोहन में प्राचीन श्री श्री1008 श्री बाबा बिहारी दास के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दासहरे मेले का आयोजन किया गया मेले में रामलीला जो कि श्यामांचल कृष्ण लीला श्याम कुटी वृंदावन धाम के कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है जिसके मुख्य कथा वाचक रघुवीर शरण जी हैं।

रामलीला का आनन्द लेने सैकड़ो लोग आते हैं। मेले में रावण का दहन किया गया। वही हसनगंज के मौलवी खेड़ा में पहली बार काजल नायक के द्वारा रामलीला का आयोजन करवाया गया व जय बालाजी सरकार के द्वारा तीन दिवसीय रामलीला व परशुरामी का आयोजन किया गया जिसमें बुंदेलखंड की रामलीला कमेटी के द्वारा कलाकारों ने क्षेत्र से आए हुए दर्शकों का मन मोह लिया और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है रावण दहन हुआ।

चर्चा का विषय
श्री बाला जी सेवक दल हसनगंज द्वारा अच्छे धार्मिक कार्य के लिए काजल नायक व उनकी पूरी टीम को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। काजल एक नायक होकर भी एक अच्छा कार्यक्रम करवाया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष महेश राठौर, राधेश्याम कश्यप, कपिल निगम, डॉक्टर सलीम,नगर पंचायत मोहान अध्यक्ष हयात रसूल, पूर्व नगर अध्यक्ष समरजीत यादव,डा0 राम लखन सिंह, गुड्डन निगम,बड़क्के कश्यप,धीरेंद्र प्रताप सिंह, सोनू सिंह, संतोष विश्वकर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *