अपने ‘राजा’ संजय कपूर के साथ सुपरस्टार बनकर डिजिटल डेब्यू कर रहीं माधुरी दीक्षित, देखिए ट्रेलर

माधुरी दीक्षित ने संजय कपूर के करियर की दूसरी फिल्म में फीमेल लीड रोल निभाया था। उस वक्त माधुरी एक स्थापित कलाकार थीं मगर डिजिटल डेब्यू के मामले में संजय कपूर से पीछे रह गयी हैं। द फेम गेम नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

 

नई दिल्ली । ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के भारत में बूम के साथ तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के सामने कहानियों का एक नया संसार खुल गया है, जहां उनकी प्रतिभा और कद के अनुसार किरदार गढ़े जा रहे हैं।नेटफ्लिक्स पर अरण्यक सीरीज से रवीना टंडन के ओटीटी डेब्यू के बाद अब बारी है बॉलीवुड की धक-धक गर्ल और नब्बे के दौर की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक माधुरी दीक्षित की, जो नेटफ्लिक्स की ही सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज द फेम गेम से डिजिटल पारी शुरू कर रही हैं।

रवीना को अपनी पहली सीरीज में जहां वो किरदार निभाने का मौका मिला, जिसे वो अपने पूरे फिल्मी करियर में निभाने का सपना देखती रहीं, वहीं माधुरी को पहली सीरीज में वो किरदार निभाने का मौका मिला है, जो वो रियल लाइफ में रही हैं। यानी सुपरस्टार। मगर, द फेम गेम की कहानी इतनी भर नहीं है। गुरुवार को सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ तो माधुरी के किरदार और कहानी की झलक सामने आयी।

द फेम गेम में माधुरी अनामिका आनंद नाम की एक सुपरस्टार बनी हैं। उसका पति और दो बच्चे हैं। पति के किरदार में संजय कपूर हैं। संजय और माधुरी की फिल्म राजा आपको याद होगी, जो 1995 में आयी थी। यह फिल्म संजय की डेब्यू फिल्म प्रेम के एक महीने बाद सिनेमाघरों में आयी थी। उस वक्त संजय डेब्यूटेंट थे और माधुरी स्थापित सितारा। संयोग से ओटीटी की दुनिया में संजय माधुरी से सीनियर हैं।

खैर, अनामिका एक दिन अचानक गायब हो जाती है। 48 घंटों तक जब कोई खबर नहीं मिलती तो अफरा-तफरी मचती है। पुलिस और मीडिया सक्रिय हो जाते हैं। सेक्रेड गेम्स फेम राजश्री देशपांडे इनवेस्टिगेटिंग अफसर बनी हैं, जो अनामिका की गुमशुदगी का केस संभाल रही हैं।

तफ्तीश में एक एंगल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी निकलता है। इस किरदार में मानव कौल हैं। बहरहाल, पूरी सीरीज अनामिका की खोज पर केंद्रित है। इसीलिए घोषणा करते वक्त इस सीरीज का शीर्षक भी फाइंडिंग अनामिका ही बताया गया था। बाद में नाम बदलकर द फेम गेम कर दिया गया है। द फेम गेम करण जौहर की डिजिटल कंटेंट बनाने वाली कम्पनी धर्मेटिक की पेशकश है। सीरीज का निर्देशन श्री राव ने किया है। नेटफ्लिक्स पर द फेम गेम 25 फरवरी को रिलीज हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *