लर्नर लाइसेंस के लिए अब आवेदकों को आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बाराबंकी का ट्रायल रन पूरा होने के बाद अब राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य संभागों में भी घर बैठे लर्नर लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है।
लखनऊ । लर्नर लाइसेंस के लिए अब आवेदकों को आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बाराबंकी का ट्रायल रन पूरा होने के बाद अब राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य संभागों में भी घर बैठे लर्नर लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। खामियों को देखा जा रहा है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो नए साल में यह महत्वाकांक्षी व्यवस्था शुरू हो जाएगी।
इससे आवेदकों को बड़ी राहत मिलेगी। तैयारियां अंतिम दौर में हैं। खामियों की बारीक पड़ताल कर एनआईसी पोर्टल अपडेट कर रहा है। चूंकि आवेदन और फीस जमा करने की व्यवस्था पहले से ही आनलाइन है, ऐसे में लर्नर लाइसेंस की परीक्षा के लिए आरटीओ कार्यालय में आने के झंझट को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है। आवेदक घर बैठे ही आनलाइन परीक्षा देकर अपना लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकेगा।
आवेदक को नहीं जाना पड़ेगा आरटीओः आवेदक अपनी पूरी प्रक्रिया आनलाइन पूरी करेंगे। ङ्क्षलक करते ही आवेदक का पूरा ब्यौरा सामने होगा। आवेदकों को कागजातों की जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा। फीस जमा करने, सिग्नेचर अपलोड किए जाने, स्लाट लेने और फीस जमा करने समेत करीब-करीब सारी प्रक्रिया आनलाइन की जाएगी।
तय समय में देखें टयूटोरियल दें ऑनलाइन परीक्षाः आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक को आनलाइन परीक्षा देनी होगी। इसके लिए उसे स्क्रीन पर टयूटोरियल मिलेगा। तय समय के भीतर उसे देखकर हल करना होगा। परीक्षा में 16 प्रश्न होंगे इनमें से नौ को पास करना जरूरी होगा। सही होने पर एआरटीओ उसका निर्धारित समय में अप्रुवल देंगे। जैसे ही अधिकारी की मुहर लगेगी, आवेदक अपने लर्नर लाइसेंस का ङ्क्षप्रट घर बैठे ही निकाल सकेगा। हां ध्यान देने की बात यह होगी कि परीक्षा की निगरानी स्मार्ट इंटेलीजेंस सिस्टम के तहत होगी।
एनआइसी पोर्टल का बारीकी से मुआयना कर रहा है। संभावित दिक्कतों और खामियों पर नजर रखी जा रही है। अपडेट होते ही एक बार अंतिम परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण के बाद राजधानी लखनऊ समेत प्रांत के अन्य जिलों में लागू किया जाएगा। नए साल में आवेदक घर बैठे इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठा सकेंगे। -धीरज साहू, परिवहन आयुक्त