अब ई-फाइलिंग पोर्टल पर नए IT वार्षिक सूचना डिटेल का उपयोग कर सकते हैं करदाता

आयकर विभाग ने पिछले महीने उच्च मूल्य वाले वित्तीय लेनदेन की सूची का विस्तार किया था जो करदाताओं के लिए उनके फॉर्म 26एएस में उपलब्ध होगा। इसमें म्यूचुअल फंड (एमएफ) खरीद विदेशों से धनप्रेषण जैसी जानकारी शामिल होंगी।

 

नई दिल्ली, पीटीआइ। आयकर विभाग ने रविवार को कहा कि करदाता अब इलेक्ट्रॉनिक तरीके से रिटर्न दाखिल करने वाले यानी ई-फाइलिंग पोर्टल पर नए वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) को हासिल कर सकते हैं। इसमें ब्याज, लाभांश, प्रतिभूतियां और म्यूचुअल फंड लेनदेन और विदेशों से धनप्रेषण जैसी जानकारियों की अतिरिक्त श्रेणियां शामिल हैं।

आयकर विभाग ने पिछले महीने उच्च मूल्य वाले वित्तीय लेनदेन की सूची का विस्तार किया था, जो करदाताओं के लिए उनके फॉर्म 26एएस में उपलब्ध होगा। इसमें म्यूचुअल फंड (एमएफ) खरीद, विदेशों से धनप्रेषण जैसी जानकारी शामिल होंगी।

फॉर्म 26एएस एक वार्षिक समेकित कर विवरण है, जिसे करदाता अपने स्थायी खाता संख्या (पैन) का उपयोग करके आयकर वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘एआईएस से (सूचनाओं तक) पहुंच में आसानी मिलती है। इसे अब ई-फाइलिंग पोर्टल पर हासिल किया जा सकता है और पीडीएफ, सीएसवी और जेएसओएन (मशीन-पठनीय प्रारूप) में डाउनलोड किया जा सकता है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *