अब एक लाख का इनामी हुआ कुख्यात आदित्य राणा, एसटीएफ ने बिजनौर से जुटाए साक्ष्य, पत्नी और भाई से पूछताछ

कुख्यात बदमाश आदित्य चौधरी बिजनौर के ग्राम राना नंगला का निवासी है। उस पर छह हत्या लूट रंगदारी आदि के केस दर्ज हैं। मंगलवार को वह पेशी पर आया था और लौटते समय शाहजहांपुर से फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए बिजनौर पुलिस भी सतर्क है।

 

बिजनौर,  पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ शातिर आदित्य राणा की गिरफ्तारी पर एक लाख इनाम का एलान किया गया है। एक लाख इनामी होने के बाद अब वह एसटीएफ के टारगेट पर आ गया है। पुलिस और एसटीएफ कुख्यात की तलाश में जुटी है। एसटीएफ की टीम ने बिजनौर पहुंचकर उसके बारे में जानकारी जुटाई है। पुलिस टीम शातिर के अपराधी के भाई, पत्नी और बहन से पूछताछ कर चुकी है। एक संदिग्ध कार की भी तलाश की जा रही है।

23 अगस्त को बिजनौर में पेशी पर आया था 

स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव राना नंगला निवासी आदित्य राणा 23 अगस्त को बिजनौर से पेशी पर लौटते समय शाहजहांपुर से पुलिस अभिरक्षा में फरार हो गया था। उस पर लूट, हत्या, रंगदारी और गैंगस्टर समेत 42 केस दर्ज हैं। एसपी ने उसकी तलाश में छह टीमें लगाई हैं।

एडीजी जोन बरेली ने की एक लाख के इनाम की घोषणा 

एसपी शाहजहांपुर ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। शुक्रवार दोपहर को एडीजी जोन बरेली राजकुमार ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख इनाम की घोषणा की है। उसके बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। वह अब एसटीएफ की टारगेट पर आ गया है। एसटीएफ ने जिले में पहुंचकर छानबीन की है। आदित्य की तलाश में लगी टीमों से बातचीत की गई।

पुलिस रिश्तेदारों की भी खंगाल रही कुंडली 

 

पुलिस रिश्तेदारों की कुंडली खंगाल रही है। भाई, पत्नी समेत दो दर्जन रिश्तेदारों और नजदीकियों से पूछताछ कर चुकी है। आदित्य की बहन होमगार्ड में थी। उसने कुछ माह पूर्व लखनऊ में अपना ट्रांसफर करा लिया था। पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है। वहीं, बिजनौर और शाहजहांपुर पुलिस ने संदिग्ध कार की तलाश का रही है। कार को पेशी से लौटते समय आसपास देखा गया है। उक्त कार फरारी में साजिश का हिस्सा था या नहीं। पुलिस इसकी जांच कर रही है। एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि टीमें उसकी तलाश में लगी है। आदित्य के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख का इनाम दिया जाएगा।

पेशी के दौरान पत्नी आई थी मिलने 

23 अगस्त को जजी में पेशी के दौरान आदित्य की पत्नी गुड्डी भी मिलने आई थी। वह वीडियो में भी दिखाई दे रही है। सुरक्षा होने के चलते आदित्य से उसकी मुलाकात नहीं हो सकी थी। जिसके बाद वह घर चली गई थी। पुलिस ने उससे घंटों पूछताछ की। अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला सका है।

नेपाल भागने का शक 

बताया जा रहा है कि आदित्य पूर्वांचल के एक बदमाश के संपर्क हैं। लखनऊ और बाराबंकी जेल में रहने के दौरान उसका संपर्क पूर्वांचल के बदमाशों से हो गया है। फरारी के पीछे इन बदमाशों का हाथ हो सकता है। पुलिस और एसटीएफ आदित्य के जेल के संपर्क खंगाल रही है। लखनऊ जेल में मिलाई का रिकार्ड खंगाला गया है। पुलिस को शक है कि वह पूर्वांचल के बदमाशों की मदद से नेपाल भाग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *