अमित शाह ने नई संसद के बह‍िष्‍कार को लेकर वि‍पक्ष पर क‍िया वार, कहा- अगली बार इतनी भी सीटें नहीं आएंगी और…

शाह ने कहा क‍ि जिस असम में महिनों तक कर्फ्यू रहता था गोलीबारी होती थी उस असम में पीएम मोदी ने विकास का एक नया युग शुरु किया। शाह ने कहा एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी ये बताता है कि असम के लोग आज शांति और विकास चाहते हैं।

 

गुवाहाटी,  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई संसद के बह‍िष्‍कार को लेकर व‍िपक्ष पर जमकर हमला बोला है। शाह ने कहा, ”आप जो कर रहे हैं, ये भारत के 130 करोड़ लोग देख रहे हैं। अगले चुनाव में जब मैंडेट लेने जाएंगे… इस बार व‍िपक्ष का स्‍टेटस चला गया है, अगली बार इतनी भी सीटें नहीं आएंगी और मोदी जी 300 से ज्‍यादा सीटों के साथ देश के प्रधानमंत्री बनकर तीसरी बार यहां आएंगे। गृह मंत्री शाह गुवाहाटी में 44,703 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

शाह ने कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में देश की संसद का नया भवन का 28 मई को लोकार्पण करने वाले हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी और उनके साथी राजनीति करके उसका बहिष्कार कर रहे हैं और बहाना बना रहे हैं कि राष्ट्रपति उसका उद्घाटन करें।

 

असम में पीएम मोदी ने व‍िकास का नया युग शुरू क‍िया

अमित शाह ने कहा क‍ि जिस असम में महिनों तक कर्फ्यू रहता था, गोलीबारी होती थी, उस असम में पीएम मोदी ने विकास का एक नया युग शुरु किया। शाह ने कहा, एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी ये बताता है कि असम के लोग आज शांति और विकास चाहते हैं। शाह ने कहा, ”हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि असम के युवाओं को राज्य के विकास का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। बीजेपी ने चुनावी वादों को पूरा क‍िया। आज करीब 86000 युवाओं को नौकरी मिल रही है, सिर्फ 2 साल के अंदर वादा पूरा हुआ है।

 

‘असम पुलिस सेवा सेतु’ पोर्टल का शुभारंभ क‍िया

इससे पहले अमित शाह ने गुवाहाटी में ‘असम पुलिस सेवा सेतु’ पोर्टल का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधि‍त करते हुए शाह ने कहा क‍ि आज का दिन न केवल असम बल्कि समग्र नॉर्थ ईस्ट के अपराधिक न्याय प्रणाली के लिए बहुत महत्वपूर्ण और सुनहरा दिन है। आज यहां राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय का भूमिपूजन हुआ है। उन्‍होंने कहा क‍ि अब नॉर्थ ईस्ट के बच्चों को फोरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में पढ़ाई करने के लिए अब नॉर्थ इस्ट छोड़कर कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *