अमेरिका के डेनवर में सामूहिक गोलीबारी की घटना सामने आई है। पुलिस का कहना है कि डेनवर में हुई सामूहिक गोलीबारी में 10 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि बास्केटबॉल प्रशंसक डेनवर नगेट्स की पहली एनबीए खिताबी जीत का जश्न मना रहे थे।
डेनवर (अमेरिका) एजेंसी। अमेरिका के डेनवर में सामूहिक गोलीबारी की घटना सामने आई है। पुलिस का कहना है कि डेनवर में हुई सामूहिक गोलीबारी में 10 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि बास्केटबॉल प्रशंसक डेनवर नगेट्स की पहली एनबीए खिताबी जीत का जश्न मना रहे थे। इसी दौरान सामूहिक गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने कहा कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
घायलों में से तीन की हालत गंभीर
डेनवर पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि फायरिंग लगभग 12:30 बजे हुई। घायलों में से तीन की हालत गंभीर थी। पुलिस ने बताया कि शूटिंग बॉल एरिना से लगभग एक मील की दूरी पर हुई, जहां डेनवर नगेट्स ने सोमवार रात मियामी हीट को हराकर अपना पहला एनबीए खिताब जीता था।
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस प्रवक्ता डौग शेपमैन ने कहा कि फायरिंग की वजह का पता नहीं चल पाया है, जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शूटिंग के समय इलाके में लोगों की भीड़ मौजूद थी। उन्होंने कहा कि शूटिंग एक ऐसे क्षेत्र में हुई, जहां खेल के बाद बहुत सारे लोग जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे। पुलिस गवाहों से पूछताछ कर रही है।