डेल्टा वैरिएंट और सुस्त टीकाकरण के कारण नए मामलों में बढ़ोतरी। अमेरिका में औसत दैनिक मामले सोमवार को बढ़कर 23 हजार 600 हो गए। गत 23 जून को यह संख्या महज 11 हजार 300 थी। ब्राजील में 57 हजार 736 नए संक्रमित मिले और 1556 पीडि़तों की मौत हुई।
वाशिंगटन, एपी । कोरोना महामारी की दो लहरों का सामना कर चुके अमेरिका में फिर दैनिक मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। पिछले तीन हफ्ते से नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। डेल्टा वैरिएंट के प्रसार, सुस्त टीकाकरण अभियान और गत चार जुलाई को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में हुए जमावड़ों के कारण नए मामलों में बढ़ोतरी बताई जा रही है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डाटा के अनुसार, अमेरिका में औसत दैनिक मामले सोमवार को बढ़कर 23 हजार 600 हो गए। गत 23 जून को यह संख्या महज 11 हजार 300 थी। समाचार एजेंसी आइएएनएस की खबर के मुताबिक, अमेरिका के सबसे ज्यादा आबादी वाले लॉस एंजिलिस काउंटी में एक महीने में नए मामलों में 500 फीसद की वृद्धि हुई है। यहां बीते 24 घंटे में 1,103 नए पॉजिटिव केस पाए गए। यह लगातार पांचवां दिन है, जब एक हजार से अधिक नए संक्रमित मिले। इधर, अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के मुताबिक, 55.6 फीसद अमेरिकियों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है।
रूस : देशभर में बीते 24 घंटे में 25 हजार 293 नए मामले पाए गए और 791 पीडि़तों की मौत हो गई। यहां भी डेल्टा वैरिएंट का कहर बढ़ रहा है।
पाकिस्तान : कोरोना संक्रमण की दर बढ़ने लगी है। यहां गुरुवार को 48 हजार 910 कोरोना टेस्ट किए गए और इनमें से 2,545 पॉजिटिव पाए गए हैं।
ब्राजील : देश में 57 हजार 736 नए संक्रमित मिले और 1,556 पीडि़तों की मौत हुई। एक दिन पहले 45 हजार नए केस मिले थे और 1,605 मौत हुई थी।