जलालपुर के प्रधान मुकेश निषाद के साथ तमाम लोग इकट्ठा हो गये। पुलिस भी मौके पर गयी लेकिन पानी गहरा होने के कारण शव को तुरंत नहीं निकाला जा सका। किशोरी का शव दूर से देखने में कई दिन पुराना लग रहा था जिसका कुछ हिस्सा मछलियां खा गई थी।
अयोध्या, घर से रुपया निकालने के लिए निकली एक लड़की का शव पांचवें दिन जलालपुर माफी के निकट तमसा नदी में उतराता मिला। शुक्रवार शाम तमसा नदी में कुछ स्थानीय लोगों ने किशोरी का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। जलालपुर के प्रधान मुकेश निषाद के साथ तमाम लोग इकट्ठा हो गये। पुलिस भी मौके पर गयी, लेकिन पानी गहरा होने के कारण शव को तुरंत नहीं निकाला जा सका। किशोरी का शव दूर से देखने में कई दिन पुराना लग रहा था जिसका कुछ हिस्सा मछलियां खा गई थी। इसी दौरान पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कुछ लोग और महिलाएं घटनास्थल पर पहुंची तथा पानी में किशोरी के शव को देखकर जोर जोर से रोने लगी।
किशोरी के शरीर पर मौजूद कपड़े और पैर में जूती से पूराकलंदर के नंदीग्राम मूसेपुर की निवासी दलित किशोरी नैंसी पुत्री मंशाराम के रूप मे पहचान हुई है, जो जन्माष्टमी के दिन गत 30 अगस्त से लापता थी। मानसी ने बताया कि मृतका उसकी छोटी बहन नैंसी है। जूते और कपड़े उसकी बहन के हैं। उसकी बहन नैंसी भरत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतकुंड में कक्षा 11 की छात्रा थी।
नैंसी जन्माष्टमी के दिन 30 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे घर से पैसा निकालने के लिए पैदल ही बैंक ग्राहक सेवा केंद्र भरतकुंड को निकली थी, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद कोई सुराग न मिलने पर उसी दिन 30 अगस्त को पूराकलंदर थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी। मृतका नैंसी दो भाई और तीन बहनों में तीसरे नंबर पर थी। शव मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सूचना पूरा कलंदर थाने को भी दी गई है। कोतवाल श्याम सुंदर पांडेय ने बताया कि सूचना पूराकलंदर थाने के अलावा उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट पूरकलंदर में दर्ज हैं।