देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते अफरातफरी का आलम है। अलग राज्यों से ऑक्सीजन की कमी की शिकायतें आ रही हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे उपलब्ध ऑक्सीजन को महत्वपूर्ण वस्तु की तरह लें।
नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते अफरातफरी का आलम है। अलग राज्यों से ऑक्सीजन की कमी की शिकायतें आ रही हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे उपलब्ध ऑक्सीजन को महत्वपूर्ण वस्तु की तरह लें और निजी व सरकारी सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत की समीक्षा कराएं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि महामारी की शुरूआत से ही सरकार ने ऑक्सीजन बेड की प्रमुख क्लीनिकल जरूरत के तौर पर पहचान की थी।