IPL 2022 टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद हैं जो बड़े बड़े शाट्स लगाने में माहिर हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर जब हमने नजर डाली तो दो भारतीय यहां मौजूद हैं।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद हैं जो बड़े बड़े शाट्स लगाने में माहिर हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर जब हमने नजर डाली तो दो भारतीय यहां मौजूद हैं। इन दोनों ही आइपीएल के सफल कप्तानों में शामिल हैं।
कीरोन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस के धुरंधर कीरोन पोलार्ड छक्के जमाने वालों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। 178 मुकाबलों में खेलने वाले इस आलराउंडर ने कुल 214 छक्के जमाए हैं।
एमएस धौनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 220 आइपीएल मैच खेलने के बाद कुल 219 छक्के जमाए हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वालों की लिस्ट में वो चौथे नंबर पर आते हैं। चेन्नई की टीम के अलावा धौनी पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ से भी खेल चुके हैं।
रोहित शर्मा
शानदार कप्तानी के दम पर आइपीएल में भले ही मुंबई की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा सबसे ज्यादा ट्राफी जीती है लेकिन छक्के लगाने के मामले मे तीसरे नंबर पर हैं। इस धुरंधर ने 213 मैच खेलकर 227 छक्के उड़ाए हैं। वैसे आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस में शामिल होने से पहले रोहित डेक्कन चार्जर्स (अब टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं) की तरफ से भी खेल चुके हैं।
एबी डिविलियर्स
दूसरे नंबर पर नाम आता है मिस्टर 360 यानी एबी डिविलियर्स का। आइपीएल के नए सीजन की शुरुआत से पहले सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले इस महान बल्लेबाज ने कुल 251 छक्के जमाए हैं। दिल्ली और बैंगलोर की फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हुए 184 में एबी ने खेला और जमकर छक्के लगाए।
क्रिस गेल
क्रिस गेल ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। अब तक आइपीएल में कई टीमों की तरफ से खेल चुके गेल के नाम 350 से ज्यादा छक्के हैं। किंग्स इलेवन पंजाब, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का गेल हिस्सा रह चुके हैं। 142 आइपीएल मुकाबलों में उनके नाम कुल 357 छक्के दर्ज हैं।