आग लगने से जल कर खाक हुआ गरीब का आशियाना।

पीड़ितों ने घर के ऊपर से जा रही बिजली की तारों के कारण घर में आग लगना बताया जिससे खाने-पीने की सामग्री व घर में रखे हुए पैसे सहित जेवरात जलकर हुए राख।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार

हसनगंज (उन्नाव) – तहसील क्षेत्र के भगवानदीन खेड़ा मजरा पमधिया में बीते बुधवार को लगभग 11बजे दिन में घर में रखे हुए छप्पर में आग लग गई जिससे गरीब का आशियाना जलकर हुआ खाक लाखों का हुआ नुकसान।


भगवानदीन खेड़ा निवासी सावित्री पत्नी रामदीन ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपने घर में लगभग 11बजे स्नान कर रही थी अचानक घर के ऊपर से जा रही ग्यारह हजार बिजली की लाइन से तारो के आपस में टकराने पर चिनगारियां निकली जो नीचे छप्पर पर गिरी देखते ही देखते कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया पीड़िता ने भागकर गांव वालों को बुलाया लेकिन आग काबू पाने में नाकाम रहे सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने पूर्ण से आग पर पाया काबू।

पीड़िता के घर में रखा रासन, कपड़े, शौरऊर्जा पैनल बैटरा, नगदी समेत जेवर जलकर हुए खाक। मिली जानकारी अनुसार पीड़िता की दो बेटियां जो 4अप्रैल को घर में हुए मुण्डन संस्कार में आईं थीं उनके जेवर व कपड़े जल गए जिसमें लाखों का नुक़सान हुआ।

मौके पर पहुंचे सम्बंधित अधिकारी गण –

जानकारी अनुसार बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुच कर घटनाक्रम का जायजा लिया, वहीं क्षेत्रीय लेखपाल भी पहुंचे मौके पर जरूरी कागजात लिए उचित कार्यवाही कराने का पीड़ित को दिया आश्वासन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *