शराब पीकर वाहन न चलाने की क्षेत्रवासियों को दि राय कहां प्रेम पूर्वक मनाए होली का त्योहार कहा होली का त्योहार रंगों एवं मिलने मिलाने का पावन महापर्व के रुप में मनाया जाता है – संतोष सिंह।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता- महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव)- कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी हिमान्शू गुप्ता व क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र कांत मिश्र की मौजूदगी में ग्राम प्रधानों व नगर पंचायतों के सभासदों को बुलाकर की बैठक ।
इस बैठक में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों व नगर पंचायतों के सभासदो को समझाते हुए बताया कि आप लोगो को सजक रहने की जरूरत है जैसे कि मार्केट में कई प्रकार के रंग व गुलाल आ रहे है जिसमे की ज्वलनशील प्रदार्थ व काँच जैसे दाने वाले रंगों व गुलालों का प्रयोग न करे जिससे कि आम जन मानस को किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो होली पर्व भाई चारे के प्रतीक है इस पर्व पर अत्यधिक लोग शराब के नशे में तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल व बड़े वाहन चलाते हैं जिससे बड़े-बड़े हादसे होते रहते हैं इस होली पर्व पर आप लोग सक्रिय रहे और शराब पीकर तेज रफ्तार वाहन न चलाये जिससे किसी अप्रिय घटना न हो भाई-चारे के पर्व होली को होलिका दहन से होली मिलन तक अपने घर परिवार के साथ मनाये ।