आचार संहिता खत्‍म होते ही एक्‍शन में है एलडीए, तीन महीने पहले पंजीकृत फ्लैटों की लाटरी 20 को

आचार संहिता खत्‍म होने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने अधूूरे काम को पूरा करने की तैयारी में है। तीन महीने पहले पंजीकृत हुए फ्लैटों की लाटरी 20 अप्रैल को निकाली जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

 

लखनऊ, आदर्श चुनाव आचार संहिता खत्‍म होते ही लखनऊ विकास प्राधिकरण अब पूरी तरह से एक्‍शन में आ गया है। करीब तीन महीने पहलेे पंजीकृत हुए फ्लैटों की लाटरी 20 अप्रैल को गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में निकाली जाएगी।

दरअसल, आचार संहिता लग जाने के कारण आवेदनकर्ताओं ने पंजीकरण राशि लाखों में जमा की थी वह महीनों से फंसी हुई थी। लाटरी के बाद जिनके फ्लैट नहीं निकलेंगे, उनकी राशि एलडीए मई से जून के बीच वापस कर देगा। वहीं बसंत कुंज योजना के 121 भूखंडों के पंजीकरण को लेकर एलडीए ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है ।

एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि गोमती नगर विस्तार और गोमती नगर के अलावा जानकीपुरम के फ्लैटों का पंजीकरण एलडीए ने खोला था। बेहतर फ्लैट होने के कारण सैकड़ों की संख्या में लोंगों ने फ्लैटों को खरीदने के लिए पंजीकरण कराए थे। यह पंजीकरण पांच से 26 जनवरी तक खोले गए थे। जिन अपार्टमेंट में फ्लैटों का पंजीकरण खोला गया, उसमें नेहरु इन्क्लेव योजना, धेनुमति अपार्टमेंट, सुलभ आवास, जानकीपुरम और रिवर व्यू फेज वन व फेज टू के रिक्त फ्लैटों का पंजीकरण खोला गया था। यह फ्लैट सालों से खाली पड़े थे।

उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने खाली पड़े फ्लैटों को एकत्रित करवाकर सबका पंजीकरण खोलने के आदेश दिए थे। इसी क्रम में यह लाटरी बीस अप्रैल को गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में होगी।

विराज खंड स्थित मल्टी स्टोरी इडब्ल्यूएस पर फैसला नहीं : गोमती नगर के विराज खंड स्थित इकोनोमिकली वीकर सेक्शन (इडब्ल्यएूएस) के दर्जनों मल्टी स्टोरी दशकों से खाली पड़े हैं। सचिव पवन कुमार गंगवार व अन्य अधिकारी मौके का निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन इनका पंजीकरण आज तक नहीं खुला। वहीं यहां बनाई गई दुकानों के ऊपर एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने चंद सप्ताह पहले निरीक्षण करने के दौरान छोटे मोटे शुभ कार्यों के लिए हाल बनाने के आदेश दिए थे, जो कागजों में दबकर रह गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *