आज से लागू हो गईं एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमतें, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

सरकार ने कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर को करीब 92 रुपये कम कर दिया है। इसके बाद 19 किलो का कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर दिल्ली में 2028 रुपये में मिल रहा है।

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नए वित्त वर्ष 2024 के पहले दिन सरकारी ने एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत देते हुए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम को करीब 92 रुपये कम कर दिया। इससे उन कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को सीधे फायदा होगा और उनकी लागत में कमी आएगी। कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई दरें आज यानी एक अप्रैल, 2023 से लागू हो गई हैं।  इससे पहले मार्च के महीने में कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 350 रुपये का इजाफा किया गया था।

सरकारी की ओर से घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। 14.2 किलो वजन वाले घरेलू सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं। बता दें, केंद्र सरकार ने घरेलू सिलेंडर के दाम पिछले महीने 50 रुपये का इजाफा किया था।

jagran

कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (1 अप्रैल, 2023)दिल्ली : 2,028 रुपये

कोलकाता: 2,132 रुपये

मुंबई: 1,980 रुपये

चेन्नई: 2,192.50 रुपये

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (1 अप्रैल, 2023)श्रीनगर: 1,219 रुपये

दिल्ली: 1,103 रुपये

पटना: 1,202 रुपये

लेह: 1,340 रुपये

आइजोल: 1,255 रुपये

अंडमान: 1,179 रुपये

अहमदाबाद: 1,110 रुपये

भोपाल: 1,118.5 रुपये

जयपुर: 1,116.5 रुपये

बैंगलोर: 1,115.5 रुपये

मुंबई: 1,112.5 रुपये

कन्याकुमारी: 1,187 रुपये

रांची: 1,160.5 रुपये

शिमला: 1147.5 रुपये

डिब्रूगढ़: 1,145 रुपये

लखनऊ: 1,140.5 रुपये

उदयपुर: 1,132.5 रुपये

इंदौर: 1,131 रुपये

कोलकाता: 1,129 रुपये

देहरादून: 1,122 रुपये

विशाखापत्तनम: 1,111 रुपये

चेन्नई: 1,118.5 रुपये

आगरा: 1,115.5 रुपये

चंडीगढ़: 1,112.5 रुपये

jagran

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगी सब्सिडीपिछले महीने सरकार की ओर से ऐलान किया गया था कि उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले 9.59 करोड़ लाभार्थियों को सरकार 14.2 किलो के सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देगी। हालांकि, लाभार्थी साल में केवल 12 सिलेंडरों पर ही सब्सिडी का लाभ उठा सकता है। बता दें, उज्ज्वला योजना में सरकार कम आय वर्ग वाले लोगों को एलपीजी कनेक्शन देती है। इस योजना को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में शुरू किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *