अपने संबोधन में डिप्टी सीएम ने कहा कि 2014 में जब देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी तब से सब जाति धर्म के लोगों को विकास की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।
रामपुर, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा नेता आजम खांं का नाम लिए बिना कहा कि बड़े मियां से कह दो पसमांदा समाज अब उनका हुक्का भरने का काम नहीं करेगा। यह बात उन्होंने यहां महात्मा गांधी स्टेडियम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पसमांदा सम्मेलन में कही। रामपुर में विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।
सभी वर्गों का विकास कर रही सरकारअपने संबोधन में डिप्टी सीएम ने कहा कि 2014 में जब देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी तब से सब जाति धर्म के लोगों को विकास की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा भी सबका साथ सबका विकास के तहत सबसे अंत में खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे दलों ने अपनी सरकारों में सिर्फ जाति धर्म की राजनीति करते हुए वोट लेने का काम किया है। उन्होंने पसमांदा समाज के लिए कुछ नहीं किया।
उपचुनाव में भाजपा के साथ आने का मौकाउन्होंने कहा कि वह यहां पसमांदा समाज के स्वागत के लिए आया हूं। उनका सम्मान करने आया हूं। लखनऊ में बैठकर उनकी सेवा करूंगा। उनका सम्मान करूंगा। रामपुर में उपचुनाव का मौका आया है निर्वाचन आयोग के माध्यम से अवसर मिला है। भाजपा ने उनके लिए दरवाजे खोल दिए हैं। वे उन्हें गले लगाने आए हैं। रामपुर के पसमांदा समाज के लोग भाजपा के साथ आएं और बड़े मियां से कह दें अब यह समाज उनका हुक्का भरने का काम नहीं करेगा।