वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व मंत्री आजम खां के करीबी एमएफ जैदी के घर व प्रतिष्ठानों पर बुधवार को आयकर विभाग की दिल्ली और बरेली की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीमों ने कोना-कोना खंगाला और कागजात कब्जे में लिए। खाता का विवरण भी देखा। जौहर विश्वविद्यालय से एमएफ जैदी के खातों को भेजी गई रकम को छापेमारी की वजह बताया जा रहा है।
सीतापुर। वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व मंत्री आजम खां के करीबी एमएफ जैदी के घर व प्रतिष्ठानों पर बुधवार को आयकर विभाग की दिल्ली और बरेली की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीमों ने कोना-कोना खंगाला और कागजात कब्जे में लिए। खाता का विवरण भी देखा। देर शाम तक छापेमारी जारी थी। जौहर विश्वविद्यालय से एमएफ जैदी के खातों को भेजी गई रकम को छापेमारी की वजह बताया जा रहा है।
एमएफ जैदी के रीजेंसी पब्लिक स्कूल के संचालक हैं। उनकी स्कूल की जूनियर शाखा स्टेशन रोड और सीनियर शाखा रस्यौरा में है। बुधवार सुबह सात बजे दोनों शाखाओं पर आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ छापेमारी की। केंद्रीय पुलिस बल को साथ लेकर आए पांच अधिकारी रस्यौरा और दो स्टेशन रोड शाखा में पहुंचे। पहले उन्होंने कार्यालयों में मौजूद लोगों से बातचीत की। इसके बाद स्कूल का कोना-कोना खंगालना शुरू कर दिया।
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे स्टेशन रोड शाखा की दूसरी मंजिल से अधिकारी एक सीलबंद पोटली लेकर जीने से उतरते दिखे। बताया जा रहा है कि एमएम जैदी के प्रतिष्ठानों से इस तरह की कई पोटलियां आयकर विभाग के अधिकारियों ने कब्जे में ली हैं। अधिकारियों ने प्रतिष्ठानों के अकाउंट सेक्शन को भी चेक किया। छापेमारी के समय जैदी के लेखाकार नहीं थे। आयकर अधिकारियों ने दोपहर में लेखाकार को बुलाकर पूछताछ की। आयकर टीम ने रीजेंसी की दोनों शाखाओं के साथ ही मयूर होटल, टीचर्स ट्रेनिंग कालेज आदि में भी छापा मारकर कागजात देखे।