आजम खां जेल में रहकर लड़ेंगे यूपी चुनाव 2022, रामपुर सीट से सपा के उम्मीदवार घोषित, जानें अब्दुल्ला कहां से होंगे प्रत्याशी

सपा ने यूूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रामपुर की पांचों सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। सांसद आजम खां रामपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इस बार भी स्वार-टांडा विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगे।

 

रामपुर,  समाजवादी पार्टी ने रामपुर जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इस बार भी चारों पुराने प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। सांसद आजम खां रामपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इस बार भी स्वार-टांडा विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगे। सांसद आजम खां वर्तमान में सीतापुर जेल में बंद हैं। ऐसे में आजम जेल में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे। जबकि उनके प्रचार का जिम्मा उनके बेटे अब्दुल्ला संभालेंगे जो हाल में ही जेल से रिहा होकर आए हैं।

अब्दुल्ला अपने प्रचार के साथ पिता के चुनाव प्रचार की भी कमान संभालेंगे। सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के मुताबिक चमरौआ विधानसभा सीट पर विधायक नसीर अहमद का चुनाव लड़ेंगे, जबकि मिलक सुरक्षित सीट से पूर्व विधायक विजय सिंह प्रत्याशी होंगे। पिछले चुनाव में भी विजय सिंह को ही टिकट दिया गया था। बिलासपुर सीट से जिला पंचायत सदस्य अमरजीत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले चुनाव में यहां कांग्रेस प्रत्याशी संजय कपूर गठबंधन से चुनाव लड़े थे। तब सपा और कांग्रेस का गठबंधन था। इस कारण यहां सपा का कोई प्रत्याशी नहीं था, बल्कि सपाइयों ने कांग्रेस प्रत्याशी को ही चुनाव लड़ाया था।

रैली तथा जुलूस 22 जनवरी तक प्रतिबंधित : अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाक्टर वैभव शर्मा ने बताया कि रोड शो पदयात्रा, साइकिल,बाइक व वाहन रैली तथा जुलूस 22 जनवरी तक प्रतिबंधित रहेंगे।उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा पुनः समीक्षा के उपरांत निर्देश जारी किए जायेंगे। राजनैतिक दलों, संभावित उम्मीदवारों तथा अन्य समूहों द्वारा भौतिक रूप से की जाने वाली निर्वाचन रैलियां 22 जनवरी 2022 तक प्रतिबंधित रहेंगी। राजनैतिक दलों को अधिकतम 300 व्यक्तियों अथवा हाल की क्षमता के 50 प्रतिशत अथवा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा अनुमन्य सीमा के अंतर्गत इंडोर मीटिंग की अनुमति प्रदान की गयी है।उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों से कोविड अनुरूप व्यवहार एवं निर्वाचन संबंधी समस्त गतिविधियों के दौरान आदर्श आचार संहिता के समस्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की अपेक्षा की है।

अधिकतम निर्वाचन व्यय सीमा 40 लाख रुपये: अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाक्टर वैभव शर्मा ने जनपद के समस्त-राजनैतिक दलों, विधानसभा निर्वाचन लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों एवं अन्य से है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिकतम निर्वाचन व्यय सीमा रुपये 40 लाख कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *