गोंडा से चलने के बाद सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर जब आजमगढ़ पुलिस लाइन के हैलीपैड पर लैंड होने को था तभी एक गाय के हेलीपैड की ओर दौड़ लगाने से सुरक्षाकर्मियों में खलबली मच गई।
आजमगढ़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंडा में कोरोना वायरस संक्रमण की समीक्षा तथा गांव का निरीक्षण करने के बाद हेलिकॉप्टर से आजमगढ़ रवाना हुए। आजमगढ़ में उनकी सुरक्षा में चूक हो गई। यहां पर पुलिस लाइन में जब हेलिकॉप्टर लैंड हो रहा था, तभी हैलीपैड के पास एक गाय आ गई। बाद में पुलिसकर्मियों ने उसको भगाया। आजमगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ कोविड की समीक्षा करने के बाद वाराणसी रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आजमगढ़ दौरे में आज सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। यहां उनके हेलीकॉप्टर के उतरते समय उसके नजदीक गाय दौड़ पड़ी। कुछ पुलिसकर्मियों ने उसको दूसरी तरफ भगाया तब, सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की सही सलामत लैंडिंग हो सकी। करीब दो बजे आजमगढ़ पुलिस लाइन में उनका हेलीकॉप्टर लैंड करता कि वहां पर कहीं से एक गाय पहुंच गई। वहां पर उड़ती धूल के बीच में भी सुरक्षाकॢमयों ने उस गाय को हेलीपैड की ओर जाने से रोक दिया।
यहां पर लैंड करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन से इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर रवाना हो गए। उनके साथ में फूलपुर से भाजपा विधायक अरुणकांत यादव, बलिया से एमएलसी विजय बहादुर पाठक तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सहित मौजूद थे।
सीएम बोले- वैक्सीन लगवाने से कोई भी परहेज न करे : आजमगढ़ दौरे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा तथा निरीक्षण के बाद मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी से मेरी अपील है कि आप सब लोगों को इस महामारी के प्रति हर स्तर पर जागरूक करें। कोई भी इसका टेस्ट कराने और वैक्सीन लगवाने से परहेज न करें। वैक्सीन की दोनों डोज लेने पर कोरोना महामारी से बचने का सुरक्षा कवच प्राप्त होता है। हमारा प्रयास है कि वैक्सीनेशन की कार्यवाही को और तेजी से आगे बढ़ाया जाए। एक जून से हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन होगी और हम लोग सभी 75 जनपदों में 18 से 44 आयु वर्ग के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान को विस्तार देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन पर काफी हद तक पर काबू पा लिया गया है। यह जब आई थी तब आशंका जताई गई थी कि प्रतिदिन उत्तर प्रदेश में एक लाख से ज्यादा मामले आएंगे। उत्तर प्रदेश ने इस आशंका को निर्मूल साबित किया है। साफ है कि प्रदेश में संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाया गया है। इसमें शासन, प्रशासन, जन प्रतिनिधि, हेल्थ वर्कर, कोरोना वरियर व जनता जनार्दन का सहयोग रहा है। हम सेकंड वेव को 31 मई तक काफी हद तक काबू कर लेंगे। उन्होंने कहा कि सेकंड ग्रेड में सबसे बड़ी चुनौती ऑक्सीजन की आई जिसको लेकर पूरे प्रदेश में 377 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। आजमगढ़ मंडल में करीब 15 प्लांट लगाए जाएंगे। इसमें मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय व सीएससी शामिल है। आजमगढ़ के मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को उन्होंने थर्डवेव के लिए तैयार रहने का भी निर्देश दिया।